अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के सुकमा अंतर्गत झीमर घाटी में 11 मार्च 2014 को नक्सली हमले में मुठभेड के दौरान शहीद हुए शोभनाथ राठौर की पुण्य तिथि कल 11 मार्च को उनके गृह ग्राम बर्री में स्थित बाता चैरा धाम में लगे प्रतिमा पर शहीद के पिता बाबूलाल राठौर द्वारा मल्यार्पण कर मनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें