Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अमरकंटक विश्वविद्यालय ने भगवान हनुमान को ताले में किया कैद

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019

/ by News Anuppur


हनुमान जयंती पर छात्रो को पूजा एवं दर्शन तक से रखा गया दूर
अनूपपुर। एक तरफ जहां हनुमान जयंती के अवसर पर पूरा जिला भगवान हनुमान की जयकारो सहित पूजन-अर्चन एवं अखंड पाठ में लीन था, वहीं दूसरी ओर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के अंदर बस स्टैण्ड परिसर के पास हनुमान मंदिर में विश्वविद्यालयो के छात्र पूजा अर्चन करने पहुंचे, जहां हनुमान मंदिर के पहले विश्वविद्यालय के गार्डो द्वारा छात्रो को रोक उन्हे हनुमान जी की पूजा करने से मना किया गया, जिसके बाद छात्रो ने पूजा करने से मना किए जाने का कारण भी पूछा गया तो सुरक्षा में तैनात गार्डो ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मना किए जाने का उन्हे आदेश दिए जाने की बात कही गई, जिसके बाद भगवान हनुमान जी की पूजा करने के लिए छात्रो एवं गार्डो में विवाद होने लगा जिस पर चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर चंदन द्धिवेदी ने अपने साथ लगभग 30 से 40 सुरक्षा गार्डो को लाकर बैरीकेट लगा मार्ग बंद करते हुए हनुमान मंदिर के पास तक जाने नही दिया गया। वहीं विश्वविद्यालय के छात्रों में उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के कारणो पर बढ़ते हुए विवाद पर विश्वविद्यालय के कुल अनुशासक डाॅ. शैलेन्द्र सिंह भदौरिया भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होने छात्रो की बात न सुनते हुए हनुमान मंदिर में ताला जड़ दिया। जिसके कारण छात्र दूर से ही भगवान हनुमान की पूजा अर्चन किए। छात्रो का आरोप है कि एक तरफ विश्वविद्यालय स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया है, वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के छात्रों को भगवान हनुमान के दर्शन करने तक से दूर रखा गया है। जब इस संबंध में चीफ सिक्यूरिटी ऑफिसर चंदन द्विवेदी से उनके मोबाइल पर बात की गई तो उन्होने तत्काल ही फोन काट दिया गया, वहीं विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी एस.एस. शर्मा, कुल अनुशासक डाॅ. शैलेन्द्र सिंह भदौरिया एवं कुलपति टीवी कट्टीमनी से लगातार फोन कर इस विषय पर जानकारी लेनी चाही गई, जिस पर लगातार घंटी जाती रही लेकिन फोन नही उठाया गया, जिसके बाद विश्वविद्यालय का पक्ष नही जाना जा सका।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR