Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने नपा में गठित अपनी ही प्रशासनिक समिति के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

मंगलवार, 18 जून 2019

/ by News Anuppur

महीनो से वार्ड में पेयजल एवं सफाई नही होने से व्यक्त की नाराजगी
अनूपपुर। नगर के वार्ड क्रमांक 2 में पेयजल एवं सफाई नही होने से नाराज कांग्रेस के पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम चैधरी ने 18 जून को अपने ही नपा में गठित प्रशासनिक समिति के खिलाफ नपा सीएमओं यशवंत वर्मा को ज्ञापन सौंप कर एक सप्ताह के अंदर पेयजल एवं सफाई की मांग करते हुए मांग पूरी नही होने पर नपा का घेराव कर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी। ज्ञापन के माध्यम से पुरूषोत्तम चैधरी ने बताया की चचाई मुख्य मार्ग में किए जा रहे निर्माण के कारण नगर के वार्ड क्रमांक 2 पटौरा टोला में लगी पाइप लाइन एवं गेटवाॅल को उखाड़ दिए गए है, जिसके कारण वार्डवासियों को इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है, वहीं वार्ड के 4 हैण्डपंप भी खराब है। इतना ही नही वार्ड में  नालियों में बजबजा रही गंदगी एवं जगह-जगह फैले कचरे के ढेर से आने वाली दुर्गंध के बीच वार्डवासियों को रहना पड़ रहा है,
जिससे वार्ड में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। जिस पर पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम चैधरी ने बताया की वार्ड में 30 मई को पत्र के माध्यम से वार्ड में फैली गदंगी एवं पेयजल की समस्या को 17 जून तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई। जिसके कारण वार्ड में गंदगी एवं पेयजल की भयावह स्थिति निर्मित हो चली है। पुरूषोत्तम चैधरी ने बताया की चचाई सड़क निर्माण के दौरान जहां पाईप लाइन उखड़ने के साथ जाम हो गई है जिस पर पीएचई तिराहे से लेकर मुन्नी सोनी के घर तक 150 मीटर पाईल लाईन अलग से ले जाकर गेटवाॅल में जोड़ दिया जाए जिससे वार्ड में नलो के माध्यम से पानी मिल सके। जिस पर सीएमओं यशवंत वर्मा ने तत्काल ही उपयंत्री को बुलाकर अलग से 150 मीटर लंबी पाईप लाईन को जोडने एवं सफाई के लिए सफाई निरीक्षक डी.एन. मिश्रा को निर्देश दिए। जहां दोनो ही कार्य 2 दिवस के अंदर किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR