रात के समय चलता उत्खन्न का खेल, फुनगा पुलिस पर फिर उठे सवाल
फुनगा। जिले में दिनो दिन घटते जल स्तर को देखते हुए जहां कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बोर उत्खनन पर प्रतिबंध लगाते हुए बिना परमीशन बोर खनन करते पाए जाने वाले बोर मशीन पर कार्यवाही के सख्त आदेश जारी किए है। बावजूद इसके जिले में बोरिंग मशीन ठेकेदार द्वारा जिले में रात के समय जगह-जगह अवैध तरीके से बोर का क्षेत्र को छलनी करने में लगे हुए है। जहां 8 जून की रात भालूमाडा पुलिस ने सूचना पर फुनगा चौकी क्षेत्र में बिना प्रशासकीय अनुमति के बोरिंग मशीन से खनन करते पाए जाने पर बोरिंग मशीन वाहन एवं कम्प्रेशर मशीन वाहन को जब्त कर भालूमाड़ा थाने में खड़ा कराते हुए धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है।
यह है मामला
मामले की जानकारी के अनुसार 8 जून की रात लगभग 12 बजे फुनगा चौकी क्षेत्र के ग्राम कदमटोला पयारी निवासी भूषण केवट के घर के पीछे बिना अनुमति के बोरिंग मशीन के माध्यम से उत्खनन किए जाने की सूचना फुनगा पुलिस को दी गई, जहां सूचना के घंटो तक फुनगा पुलिस के मौके पर नही पहुंचने के बाद सूचना भालूमाडा पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची भालूमाडा पुलिस ने बिना अनुमति के बोर करते बोरिंग मशीन के वाहन क्रमांक टीएन 28 बीबी 7879 एवं कम्प्रेशर मशीन के वाहन क्रमांक केए 01 एमपी 5879 को जब्त कर पंचनामा तैयार करते हुए दोनो वाहनो को भालूमाडा थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
फुनगा पुलिस पर फिर उठे सवाल
पूरे मामले में जहां फुनगा चौकी से लगभग 3 से 4 किमी दूर स्थित ग्राम कदमटोला पयारी में हो बिना प्रशासकीय अनुमति के अवैध तरीके से बोरिंग मशीन द्वारा बोर किए जाने की सूचना के बाद जहां आधा घंटे तक फुनगा पुलिस के नही पहुंची जिसके कारण फुनगा चौकी प्रभारी पर कई प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए है। वहीं लगभग चौकी क्षेत्र में कार्यवाही करने पहुंची भालूमाडा पुलिस ने बोरिंग मशीन एवं कम्प्रेशर मशीन के दोनो वाहनो पर कार्यवाही करने के बाद फुनगा पुलिस पहुंची। जिससे फुनगा क्षेत्र में होने वाले अन्य अपराधिक गतिविधयों को रोकने फुनगा पुलिस किसी तरह के उत्तरदयित्वो का निर्वहन कर रही है, यह लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व में भी ग्राम छिल्पा में बिना अनुमति के बोरिंग करते पाए जाने पर पंचायत ने पंचनामा तैयार कर सूचना फुनगा पुलिस को दी गई। जहां पर पंचायत ने बोरिंग मशीन वाहन को पुलिस के सुपुर्द किया गया, लेकिन फुनगा पुलिस ने वाहन को 500 रूपए का चालान काट छोड दिया गया, जिस पर भी फुनगा पुलिस पर कई सवाल खड़े हुए थे।
बोर खनन के नियमों की अनदेखी
एक तरफ जिला प्रशासन ने जिले की जल स्तर में लगातार हो रहे गिरावट को देखते हुए बिना अनुमति बोर उत्खनन किए जाने पर प्रतिबंध किया गया है, वहीं क्षेत्र में बोरिंग मशीन के ठेकेदार द्वारा जिले में जगह-जगह अपनी मनमर्जी करते हुए रात के समय बोर उत्खनन किया जा रहा है। जहां रात के समय बोर मशीन चलने के कारण मशीन के आवाज से आसपास के लोगो को जहां परेशान होना पड़ता है। वहीं इस भीषण गर्मी में लोगो को पेयजल संकट की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बोरिंग मशीन के ठेकेदार से भी मिलीभगत की जानकारी लगी है, जिनके संरक्षण में लगातार ग्रामीण क्षेत्रो सहित रात के समय बोर किए जाने की मौन स्वीकृति दिए हुए है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें