Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

जब्त 11 नग पाइप थाना परिसर चचाई से चोरी, थाना प्रभारी की जांच प्रतिवेदन मिली संदेहास्पद

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

/ by News Anuppur

चचाई। चचाई के पुराने थाना परिसर से बीते 19 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा 11 नग जीआई पाइप अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख की चोरी कर लिए जाने के मामले में थाना प्रभारी चचाई आर.बी. सोनी द्वारा जांच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा को सौंपी गई, जहां जांच प्रतिवेदन संदेहास्पद होने पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार इससे पूर्व इसी थाने में पदस्थ आरक्षकों के नाम थाना परिसर से पाईप लाईन चोरी में सामने आए थे। जिनका चचाई के कबाडिय़ों से सांठगांठ होना भी पाया गया है। वहीं चोरी के बाद थाना प्रभारी द्वारा मामले में चचाई के आरक्षकों के साथ ही स्वयं को बचाने के उद्देश्य से जांच प्रतिवेदन में गलत जानकारी दी गई है। वहीं मामले में पुलिस अधिकारियों को जीआई पाईप चोरी के मामले में कुछ आरक्षकों के साथ कबाडिय़ों के मिलीभगत की भी शंका है। थाना प्रभारी चचाई आरबी सोनी के अनुसार पुराना थाना परिसर में कुछ वर्ष से जब्त रखे 11 नग पाइप चोरी हो गया था, जिसमें अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया था तथा उसकी जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी गई थी।
इनका कहना है
थाना प्रभारी की जांच प्रतिवेदन और मिली जानकारी में अंतर पाए जाने के कारण जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा गई है, जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
किरणलता केरकेट्टा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR