Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

तीन मंजिला जिणवानी किराना दुकान में लगी भीषण आग को 8 दमकलो ने बुझाया

सोमवार, 18 नवंबर 2019

/ by News Anuppur


10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग में पाया गया काबू, नुकसान का नही हो सका आंकलन
बिजुरी। नगर पालिका बिजुरी वार्ड क्रमांक 11 स्थित बिजुरी के सबसे बड़े किराना सामान व्यवसाई कमलेश जैन के गोदाम में 18 नवम्बर की सुबह 5 बजे अचानक अज्ञात कारणो से आग लग गई। जहां देखते ही देखते आग की लपटो ने तीन मंजिला जिणवानी किराना सेंटर सहित आवास तथा मकान के पिछले हिस्से में बनी गोदाम आग की चपेट में आ गया। घर से काले धुंए के गुबार उठता देखकर आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जहां आग की सूचना पर परिवार के सदस्य किसी प्रकार जान बचाकर बाहर भाग निकले। लेकिन आगजनी की इस घटना में मकान के अंदर रखा लाखों का राशन जलकर पूरी तरह खाक हो गया। गोदाम में गुड़ की चक्की, तेल, अनाज सहित अन्य राशन सामग्री भरी पड़ी थी। आगजनी की सूचना तत्काल कमलेश जैन ने बिजुरी नगरपालिका सहित आसपास के वार्डवासियों को दी। सूचना पर नगरपालिका बिजुरी का छोटा फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचा, लेकिन तकनीकि खामियों के कारण तत्काल पानी की बौछार नहीं कर सका। इसके बाद बड़ी फायर ब्रिगेड वाहन सहित आसपास के थाना क्षेत्रों व कॉलरी प्रबंधकों से रेस्क्यू के लिए दमकल व एक्सपर्ट की मदद मांगी गई। वहीं आग लगने की घटना तथा उसके बेकाबू की सूचना पर कोतमा विधायक सुनील सराफ सहित कोतमा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, बिजुरी, कोतमा व रामनगर की पुलिस और राजस्व विभाग अमला सहित बिजुरी नगरपालिका अध्यक्ष व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सभी ने कोतमा, अनूपपुर, जैतहरी, पसान, मनेन्द्रगढ़, जमुना कोतमा, अमरकंटक ताप विद्युत गृृह चचाई से आई 8 दमकल वाहनों से लगातार पानी की बौछार करवाते हुए दोपहर 1.30 बजे आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने में दमकल कर्मचारियों को लगभग 10 घंटे का समय लगा। दमकल कर्मियों के अनुसार आवास/ गोदाम सकरी क्षेत्र में बने होने व मकान के अंदर पानी की पहुंच बनाने किसी प्रकार के स्थान नहीं बने होने के कारण आग को बुझाने में अधिक समय लगा। हालांकि इस बड़ी अगजनी से आसपास के मकानों सहित क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। कोतमा तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने बताया कि सम्भवत: शॉट सर्किट के कारण आग लगी होगी। सुबह होने के कारण घर में कोई जगा नहीं था। वहीं आगजनी की घटना में लाखों के नुकसान होने तथा दुकान मालिक की जानकारियों के बाद सही आंकड़ा सामने आने की बात कही, वहीं अब तक आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR