अनूपपुर। रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर द्वारा 27 नवम्बर को मॉ दुर्गा ऑन लाईन सर्विस पंखा दफाई, हल्दी बाड़ी, चिरमिरी दुकान के संचालक को लिखित लिखित मेमो देकर रेल ई-टिकट व्यापार के संबंध में पूछताछ करने पर वह अपना नाम व पता नितेश कुमार नामदेव पिता परशुराम नामदेव उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 20 छोटा बाजार मेन रोड जैन मंदिर के पास चिरमिरी छ.ग. बताया। जहां पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया की वह ग्राहको की मांग पर तत्काल व अन्य टिकट बनाने हेतु अपने 3 निजी आईडी से बनाकर उपलब्ध करवाता है, उसने अपने कम्प्यूटर से उक्त तीनो पर्सनल आईडी से कुल 28 नग रेलवे ई-टिकट निकालकर प्रस्तुत किया। उसके द्वारा प्रत्येक टिकट में किराए से अतिरिक्त 100-200 रूपए प्रति टिकट कमीशन लेता है। तब उससे अपने पर्सनल आईडी से उक्त रेलवे ई-टिकट बनाकर बेचने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज व लायसेंस की मांग करने पर उसने मौके पर कुछ भी नही दिखाया गया तथा व्यापार करने का अपराध स्वीकार किया। उक्त मामले को रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत आरोपी नितेश कुमार नामदेव को रेलवे सुरक्षा बल मनेन्द्रगढ़ को सुपुर्द किया गया। उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के सहायक उपनिरीक्षक एस.के. पांडेय, प्रधान आरक्षक एस.बी. प्रसाद एवं आरक्षक पी.के. मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।
रेले ई-टिकट का अवैध व्यापार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
 न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है। 
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
            
'
            
          

 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें