उज्जैन। उज्जैन जिले में क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जहां पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर चार लड़कियों व चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जानकारी के अनुसार गिरोह का सरगना वाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेजकर ग्राहक तलाशती थी। जहां गिरोह का खुलासा करने के लिए पुलिस आरक्षक को ग्राहक बनाकर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने एक कार, ऑटो व मोटर साईकिल जब्त करते हुए गिरोह के सरगना से पूछताछ कर रही है। लंबे समय से मक्सी रोड स्थित शंकरपुर क्षेत्र में शिप्रा विहार के समीप मैदान में एक निर्माणाधीन मकान में देह व्यापार की शिकायत मिलने के बाद टीम ने 17 नवम्बर रविवार की रात उपनिरीक्षक प्रतीक यादव व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर महिला से बात करने के लिए भेजा गया, जिसके बाद टीम ने मकान में दबिश दी, जहां मौके से चार महिला और चार पुरुषों को पकड़ा गया है। पूरे मामले में सबसे बड़ी हैरानी उस वक्त सामने आई जब मॉ और बेटी ने मिलकर इस पूरे रैकेट को चलाने की बात सामने आई। जो ग्राहकों को वाट्सएप पर फोटो दिखाकर बुलाती थी। इसके अलावा वह शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मकान किराए पर लेती और थोड़े दिनों में खाली कर देती। लेकिन शंकरपुर में सरगना ने खुद का मकान बना लिया था, इसके अलावा उसने एक ऑटो वाले को लड़कियों व लड़कों को लाने व ले जाने के लिए रख रखा था।
यह हुए गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से राजस्थान व नागदा निवासी युवतियों के अलावा मुख्य सरगना व शंकरपुर की रहने वाली महिला सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है, पकड़ाए युवकों में सुरेश पिता रामचंद्र जैन निवासी नागझिरी, ऑटो चालक घनश्याम पिता भीमा चौहान निवासी आगर, बबलू पिता गुलाब सिंह यादव निवासी विदिशा, राजेंद्र जाट बताए जा रहे है।
यह हुए गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से राजस्थान व नागदा निवासी युवतियों के अलावा मुख्य सरगना व शंकरपुर की रहने वाली महिला सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है, पकड़ाए युवकों में सुरेश पिता रामचंद्र जैन निवासी नागझिरी, ऑटो चालक घनश्याम पिता भीमा चौहान निवासी आगर, बबलू पिता गुलाब सिंह यादव निवासी विदिशा, राजेंद्र जाट बताए जा रहे है।
