Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बंद मकान के अंदर खाने की थाली लिए औंधे मुंह पड़ा रहा अधेड़, हो चुकी थी मौत

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

/ by News Anuppur
दो दिनो तक मकान से बाहर नही निलने पर पड़ोसियों को किसी अनहोनी का हुआ था संदेह
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 1 सामतपुर में किराए से रहने वाले मनमोहन सिंह आर्मो पिता लक्ष्मण प्रसाद आर्मो का शव 28  नवम्बर को घर के अंदर मिलने पर सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजते हुए सूचना मृतक के परिजनो को दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले की जानकारी के अनुसार मनमोहन सिंह आर्मो अपने मकान से दो दिन तक नही निकलने पर आसपड़ोस के लोगो ने 28 नवम्बर को मकान का दरवाजा खटखटाते हुए आवाज लगाई। जहां मनमोहन सिंह आर्मो द्वारा दरवाजा नही खोलने पर पडोसियों को शंका हुई, जहां उन्होने खिड़की खोल कर देखा तो मनमोहन सिंह आर्मो कमरे में खाने की थाली रखे औंधे मुंह पड़ा था, जिसके बाद सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा को तोड़ते हुए अंदर घुसी, जहां मनमोहन सिंह आर्मो कमरे में पड़ा था, जहां मनमोहन के मुंह से खून निकला था। जहां पुलिस ने आशंका जाहिर की गई कि मनमोहन को खून की उल्टीयां हुई होंगी और उसके बाद उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनो को दी गई। पड़ोसियों ने बताया की 27 नवम्बर को मनमोहन सिंह आर्मो सुबह अपने घर के बाहर धूप ले रहा था, जिसके बाद सुबह अंदर गया और दूसरे दिन 28  नवम्बर को भी घर से बाहर नही निकलने पर उन्हे शंका हुई थी। इसके साथ ही जानकारी में पता लगा की मृतक अत्याधिक शराब का सेवन करता था।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR