Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

नगर विकास को लेकर समीक्षा में विधायक ने नपाधिकारियो को लगाई फटकार

बुधवार, 27 नवंबर 2019

/ by News Anuppur
समय-सीमा में कराए कार्य, नही तो होगी कार्यवाही
अनूपपुर। नगर पालिका के समस्त वार्डो में रूके विकास कार्यो की धीमी गति की समीक्षा करने 27 नवम्बर को पूर्व मंत्री एवं विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने नगर पालिका पहुंच नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, सीएमओ यशवंत वर्मा एवं उपयंत्रियो की बैठक कर अब तक के किए गए एवं रूके कार्यो की समीक्षा की गई। जहां नपा के उपयंत्रियो द्वारा विकास कार्यो में रूचि लेकर कार्य नही किए जाने, छोटी-छोटी समस्याओं पर अटकले लगाने को लेकर फटकार लगाई। बैठक में प्रशासनिक नपाध्यक्ष रामखेलावन ने विधायक अनूपपुर को बताया की खनिज मद से स्वीकृत 2 करोड 87 लाख की लागत से सामतपुर तालाब का सौदर्यकरण जिसमें चारो ओर बॉउंड्रीवॉल, 25 दुकाने, सुलभ कॉपलेक्स, तालाब के चारो ओर पाथवे, गार्डनिंग, जिम, तालाब पिचिंग, तालाब के बीच फब्बारा एवं वोटिंग आदि के कार्यो को प्रारंभ किया जाना था, जिसमें दो राशि दो भागो में बांटी गई है, जहां पहले 1 करोड 79 लाख की लागत से बाउंड्रीवॉल एवं 25 शॉप का निर्माण किया जाना है, लेकिन उपयंत्रियो द्वारा उपरोक्त निर्माण कार्यो हेतु रूचि नही दिखाए जाने के कारण समय सीमा में कार्य नही हो पाया है, जिसको लेकर कलेक्टर द्वारा दी गई राशि को वापस लिए जाने की बात कही गई। जिसको लेकर विधायक ने उपयंत्रियो पर नाराजगी जताते हुए तीन दिवस के अंदर तकनीकि कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए। वहीं नगर में पेयजल का कार्य अधूरा होने पर खनिज मद से नपा द्वारा 4 करोड की अतिरिक्त राशि की मांग की गई है, जबकि अब तक 13 करोड का कार्य किया जा चुका है। इसके साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 25  लाख का सामुदायिक भवन बस्ती बूढ़ी मांई मंदिर के पास बनाया जाना था, लेकिन वहां पर पूर्व से ही सामुदायिक भवन होने के कारण यहां भवन अटल गेट बस्ती रोड के पास तिराहे में स्थान चयन कर भेजा गया है। वहीं फायर ब्रिगेड 40 लाख का टेंडर पूर्व में हो चुका था, लेकिन तकनीकि कारणो से अब तक क्रय नही किया जा सका है, नगर में  1 हजार 900 पीएम आवास का लक्ष्य नगर पालिका अनूपपुर को दिया गया था, लेकिन उपयंत्रियो के लापरवाही के कारण पहले लेयर में 450 पीएम आवास बने है, जिसमें भी कई हितग्राहियों को अब तक दूसरी एवं तीसरी किश्त नही मिल सकी है, जबकि दूसरे भाग में 401 नए हितग्राहियेां का पीएम आवास के लिए अनुमोदन हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री अद्योसरंचना के तहत नगर के समस्त 15 वार्डो में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य शिलान्यास होने के बाद भी अधूरा पड़ा है, जिसकी भी बैठक में समीक्षा करते हुए सीएमओं पर भी नाराजगी व्यक्त की गई है। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, जिला महामंत्री कांग्रेस जयंत राव, प्रशासनिक नपा उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य योगेन्द्र राय उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR