Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

विद्युत समस्या निवारण शिविर कोतमा में 40 आवेदनो में 15 आवेदको का हुआ निराकरण

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

/ by News Anuppur
कोतमा। शासन के निर्देशानुसार विद्युत विभाग द्वारा माह के प्रत्येक मंगलवार को विद्युत समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को विद्युत मंडल कार्यालय कोतमा मे कार्य पालन अभियंता बृजेष कुमार द्विवेदी की उपस्थिति मे विद्युत जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे एवं समिति की सदस्य शशि वासटीन उपस्थित रही। जनसुनवाई मे 40 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे बिल सुधार नाम परिवर्तन मीटर बंद, खराब एवं शासन के द्वारा चलाई जा रही 100 यूनिट योजना का लाभ उपभोक्ताओ नही मिल पा रहा है। मौके पर अधिकारियों द्वारा 15 आवेदनो का निराकरण करते हुए विद्युत के बकाया राशि का  40  हजार रूपए भी उपभोकताओ ने जमा किए। कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे ने बताया कि मुख्य अभियंता शहडोल के.के. अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मंगलवार को विद्युत मंडल कार्यालय मे कार्यपालन अभियंता अधिकारी की उपस्थित मे उपभोक्ताओ की समस्या सुनते हुए उसका निदान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR