Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

प्रतिभा पर्व के प्रथम दिवस 77 हजार 566 बच्चे मूल्यांकन में हुए सम्मिलित

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

/ by News Anuppur
अनूपपुर।  जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अनुपपुर हेमंत खैरवाल ने बताया की राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार अनुपपुर जिले में प्रतिभा पर्व 2019-20 के प्रथम दिवस 12 दिसंबर को 1161 प्राथमिक व 392 माध्यमिक शालाओ के 77 हजार 566 बच्चे मूल्यांकन में सम्मिलित हुए। जिसमें जिले के 1553 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ में 411 सत्यापनकर्ता अधिकारी व 481 ऑब्र्जवर के माध्यम से शालाओ में मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग राज्य शिक्षा केन्द्र से नियुक्त प्रभारी अधिकारी अरविंद सिंह बुदेला द्वारा पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के अमदारी, इटौर संकुल की शालाओ का भ्रमण किया गया। जिला स्तर पर भ्रमण सहायक आयुक्त डी.एस. राव एवं पुष्पराजगढ़ विकासखंड ब्लॉक का भ्रमण डीपीसी द्वारा किया गया। वहीं द्वितीय दिवस 13 दिसम्बर को भी कार्यक्रम जारी रहेगा, जबकि 14 दिसम्बर को बालसभा अंतर्गत वार्षिक उत्सव का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR