अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अगरियानार में 5 दिसम्बर को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क के किनारे से खेत में पलट गया, जिससे चालक की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई। मामले की जानकारी के अनुसार हीरालाल चौधरी पिता विशंभर चौधरी उम्र 25 वर्ष नवगवां राजेन्द्रग्राम जो की 5 दिसम्बर की सुबह खेत में काम करने ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, जहां ग्राम अगरियानार मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के नीचे 10 फिट खेत में जा गिरा, जहां ट्रैक्टर के नीचे चालक हीरालाल चौधरी के दब जाने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगो सहित राहगीरो ने पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को बाहर निकाल पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, ट्रैक्टर में दबने से चालक की मौत

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें