Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

रेल ई-टिकट का अवैध व्यापार करते हुए दुर्गा ताम्रकार गिरफ्तार

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

/ by News Anuppur
अनूपपुर। रेल सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर द्वारा 2 दिसम्बर को डी. ग्लोबल सर्विस अनूपपुर दुकान के रेल ई-टिकट व्यापार के संबंध में पूछताछ करने पर वह अपना नाम व पता दुर्गा ताम्रकार पिता स्व. शिव प्रसाद ताम्रकार उम्र 34 वर्ष निवासी राम जानकी मंदिर वार्ड क्रमांक 4 अनूपपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 90 नग रेलवे ई-टिकट कीमत 87 हजार 347 रूपए को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ 143 रेलवे एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए अपराध गुप्तचर शाखा के निरीक्षक आर.पी. सिंह ने बताया की आरोपी दुर्गा ताम्रकार से पूछताछ करने पर उसने बताया की आईआरसीटीसी का रेल ई-टिकट बनाने की एजेंसी अपनी पत्नी सरस्वती ताम्रकार के नाम से लिया है तथा पत्नी के नाम से 2 निजी आईडी तैयार का ग्राहको को कंफर्म टिकट उपलब्ध करवाता है उक्त उसके दोनो पर्सनल आईडी से बनाए गए टिकटो पर प्रत्येक टिकट के किराए के अतिरिक्त 50 रूपए प्रति टिकट कमीशन लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 90 नग रेल ई-टिकट कीमत 87 हजार 347 रूपए, एक कम्प्युटर सेट, प्रिंटर, डोगल, एक मोबाईल एवं नगद 2 हजार रूपए को जप्त कर आरोपी एवंजप्त शुदा संपति के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु रेसुब  अनूपपुर को सुपुर्द किया गया। जहां पर उनके द्वारा  आरोपी के विरूद्ध रेलवे एक्ट कायम करते हुए आरोपी को रेलवे न्यायालय जबलपुर में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।  इस पूरी कार्यवाही में रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के निरीक्षक आर.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक अमरेन्दर सिंह एवं आरक्षक पी.के. मिश्रा शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR