Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

FACEBOOK खर्च कर रहा है आपका कीमती डाटा, तो तुरंत करें ये काम

FACEBOOK खर्च कर रहा है आपका कीमती डाटा, तो तुरंत करें ये काम

गुरुवार, 26 मार्च 2020

/ by News Anuppur


कई बार ऐसा होता है कि FACEBOOk पर जाते ही हम News Feed में इतना खोज जाते है। कि हमें वक्त का पता नही चलता। ऐसे ही हम स्क्राॅल करते हुए फेसबुक पर घंटों बिता देते है। ऐसे करते हुए क्या कभी आपने यह ध्यान दिया है कि आप कभी वीडियों, तो कभी तरह-तरह के पोस्ट देखते हुए अपना कितना डाटा खर्च कर देते है। जी हाॅ, ऐसे में आपका कीमती डाटा भी फेसबुक के जरिये ज्यादा खर्च होता है।


आज हम आपको कुछ ऐसे ही TIPS & TRICKS देने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपना डाटा बचा सकते है। इन कुछ आसान स्टेप्स को फाॅलो करके आप फेसबुक News Feed सर्फिंग के बाद भी अपना डाटा काफी हद तक बचा सकते है। आइयें जानते है कि यह आपके स्मार्टफोन पर कैसे हो सकता है।

अपनी FACEBOOK SETTINGS में करें ये जरूरी बदलाव

आप इस सेटिंग के जरिये यह कंट्रोल कर सकते है कि फेसबुक ऐप पर आप किस तरह के वीडियो या फोटो देखें या फिर कब आपके वीडियो प्ले हों। इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स करनी पड़ेंगीं, जानिये कैसे।

➤        अपने स्मार्टफोन पर Facebook app खोलें

➤        अब निचले हिस्सें के दाएं किनारे की ओर दिए गए hamburger icon पर टैप करें                     (  iPhoneके लिए)

➤        Settings and Privacy के तहत Settings ऑप्शन पर जाकर टैप करें

➤        स्क्राॅल करते हुए Media and Contacts ऑप्शन पर आएं

➤        यहां Videos and Phots ऑप्शन पर टैप करें

➤       Videos को News Feed में टाॅगल कर Sound button से स्टार्ट करें

➤       वीडियो सेटिंग्स के तहत Upload HD Button से स्टार्ट करें

➤       अब वीडियो सेटिंग्स पर जाकरUpload HD ऑप्शन को टाॅगल करें

➤       अब वीडियो सेटिंग्स पर जाकर Auto-play पर टैप करें या Wi-Fi Connections Only ऑप्शन या Never Auto-play Vidoes  ऑप्शन को अपने मुताबिक चुनें



DATA SAVER के जरिये भी बचाएं फेसबुक डाटा

आपको बता दें कि फेसबुक अपने सभी यूजर को डाटा सेवरऑप्शन भी उपलब्ध कराता है। इस ऑप्शन की मदद से आपकी इमेज साइज कम हो जाता है। साथ ही ंauto-play Video option को DISABLE भी कर देता है जिससे आपका डाटा काफी हद तक चता है। इसके लिए ये स्टेप्स फाॅलो करें।

ऽ        आप hamburger Icon पर टैप करें

ऽ       Settings and Privacy में जाकर टैप करें

ऽ        Data Saver ऑप्शन पर टैप करें




'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR