Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोरोना संक्रमण: दूरदर्शन में कल से धारावाहिक रामायाण का फिर से होगा प्रसारण

कोरोना संक्रमण: दूरदर्शन में कल से धारावाहिक रामायाण का फिर से होगा प्रसारण

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

/ by News Anuppur


  • दूरदर्शन ऐतिहासिक सीरियल रामायण का कल से फिर होगा प्रसारण

  • सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज किया ऐलान

  • डीडी नेशनल पर कल सुबह 9-10 एवं रात 9 से 10 बजे तक किया जाएगा प्रसारण

  • सोशल मीडिया पर लोग की मांग पर रामायण के प्रसारण का फैसला


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच दूरदर्शन एक बार फिर से मशहूर सीरियल रामायण का प्रसारण कल से करने जा रहा है। दूरदर्शन 80 के दशक के आखिर में प्रसारित सीरियल रामायण को दिखाएगा। कल सुबह 9 बजे पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। सरकार के इस कदम को कोरोना से बचने के लिए और सोषल मीडिया डिस्टेंसिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

80 के दषक में सड़को पर रूक जाते थे पहिए

80 के दशक के आखिर में सीरियल रामायण का ऐसा जादू था कि इसके प्रसारण के समय पूरी सड़के खाली हो जाया करती थी। सड़के सुनसान हो जाती थी और लोग घरों में इस ऐतिहासिक धारावाहिक को देखने के लिए जुट जाते थे। हालांकि उस समय किसी-किसी के घर में ही टीवी हुआ करता था। लेकिन अब भारत के ज्यादातर घरों में टीवी है। ऐसे में लोग इस सीरियल को देखने के लिए अपने घरों में ही रह सकते है।

प्रकाश जावड़ेकर बोले- लोगों की मांग पर फिर से रामायण

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज बताया मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लोगो की मांग पर हम कल से रामायण धारावाहिक का कल से डीडी नेषनल पर प्रसारण शुरू करने जा रहे है। पहला एपिसोड सुबह 9 बजे से 10 बजे तक और दूसरा रात 9 बजे से 10 बजे तक प्रसारित किया जाएगा।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR