जबलपुर। शराब बेचने के शक में पुलिस ने पकड़े संदिग्ध युवक को पूछताछ के नाम पर लाठियों से बुरी तरह पीटा। जिसके बाद पुलिस की मार से व्यथिम युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जहां युवक की हालत बिगड़ते ही परिजनों ने उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी के अनुसार तिलहरी क्षेत्र में अनंदी पटैल उम्र 36 वर्ष को पुलिस ने शनिवार शाम 5 बजे उसके घर के पास से पकड़ते हुए गोराबाजार थाना ले गई। जहां थाने में अवैध तरीके से शराब बेचने को लेकर पूछताछ पर पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे युवक के पूरे शरीर में डंडो से मार के निषान है। जिसके बाद पुलिस ने युवक को उसके परिजन के हवाले कर दिया। जिसके बाद युवक ने पुलिस के द्वारा की गई बेवजह पिटाई पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जहां युवक की हालत बिगड़ते देख परिजनो ने उसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर पुलिस का कहना है कि अनंदी लाॅकडाउन होने के बाद भी अवैध तरीके से शराब लोगो तक पहुंचा रहा था, वहीं उसके साथ कोई मारपीट नही की गई है।
पुलिस की पिटाई से युवक ने खाया जहर, गंभीर
पुलिस की पिटाई से युवक ने खाया जहर, गंभीर

'