Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

इन चार देशों मे कोरोना से सबसे ज्यादा मौते, 42,151 लोगो की हुई मौत

इन चार देशों मे कोरोना से सबसे ज्यादा मौते, 42,151 लोगो की हुई मौत

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

/ by News Anuppur
  • कोरोना से इटली में मौत का आंकड़ा 12,000 के पार

  • यूएस में कोरोना से 24 घंटे में 865 लोगों की गई जान

  • स्पेन में कोरोना से एक दिन में 784 लोगों की हुई मौत



कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है, दुनिया के 200 देश इसकी चपेट में है। दुनिया भर में कुल 8,57,957 लोग कोरोना से संक्रमित है जबकि 42,151 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 865 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई। कोरोना चीन से शुरू हुआ लेकिन अब चार देष ऐसे है जहां चीन से भी ज्यादा मौतें हो चुकी है।

इटली में एक दिन में 837 लोगों ने गंवाई जान

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण इटली में देखने को मिल रहा है। वल्र्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 837 लोगों की मौत हुई है ओर इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 12,428 तक पहुंच गया है। दुनिया में कोरोना वायरस  से सबसे ज्यादा मौत इटली में ही हुई है। इसके साथ ही 4,053 नए कन्फर्म मामले सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,05,792 हो गई है।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR