Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

लाॅकडाउन में होटल विनायक पर जुआं खेलते 5 लोगो पर मामला पंजीबद्ध, 8,800 नगद जब्त

लाॅकडाउन में होटल विनायक पर जुआं खेलते 5 लोगो पर मामला पंजीबद्ध, 8,800 नगद जब्त

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

/ by News Anuppur

कोरोना महामारी के संक्रमण फैलाने के उद्देश्य पर भी पुलिस ने की कार्यवाही

अनूपपुर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए गए लाॅकडाउन के बीच जारी निर्देशो एवं आदेशो का होटल विनायक द्वारा खुला उल्लंघन करते हुए लोगो को एकत्रित कर कोरोना संक्रमण फैलाने के उद्देश्य से जुआं खिलाए जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने 1 अप्रैल को होटल विनायक में छापामार कार्यवाही करते हुए होटल के कमरा नंबर 112 में जुआं खेल रहे जुआंडियो से नगद 8 हजार 800 रूपए जब्त करते हुए धारा 188, 269, 270 एवं 3/4 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं पुलिस की इस कार्यवाही में जहां पांच लोगो में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ, वहीं 4 लोगो मौके से फरार हो गए है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अजय यादव, सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति, अकबर खान, आमिन खान एवं आरक्षक जय बहादुर सिंह, सुरेश राव, अनूप पुसाम एवं दिनेश बंधैया ने दबिश दी। दबिश पर होटल के कमरा नंबर 112 में जुआं खेल रहे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जहां पर पुलिस ने मौके से एक आरोपी अजय सोनी पिता लालदास सोनी को गिरफ्तार करते हुए नगद 8 हजार 800 रूपए जब्त कर कार्यवाही की है।

उपनिरीक्षक अजय यादव ने बताया की होटल विनायक में छापामार कार्यवाही सभी जुआड़ी मौके से फरार हो गए है। पूरे मामले में पुलिस ने पांच लोगो पर कार्यवाही की है, जिसमें विवेक सरावगी पिता कन्हैयालाल सरावगी उम्र 45 वर्ष, अजय सोनी पिता लालदास सोनी, विक्की उर्फ अबरार खान पिता नूर मोहम्मद अंसारी उम्र 28 वर्ष, रफीक पिता स्व. मकबूल अहमद उम्र 26 एवं रंजित घंड़ी पाउउर वाले रहे है। जिनमें चार लोग छापामार कार्यवाही के दौरान होटल के पीछे से भाग निकले, वहीं मौके से सिर्फ एक आरोपी अजय सोनी को गिरफ्तार किया गया है।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR