Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

नगर के वार्ड क्रमांक 27 के रहवासियों ने अतिक्रमण हटाने की मांग, एसपी को सौंपा ज्ञापन

नगर के वार्ड क्रमांक 27 के रहवासियों ने अतिक्रमण हटाने की मांग, एसपी को सौंपा ज्ञापन

मंगलवार, 30 जून 2020

/ by News Anuppur

देवास। नगर के वार्ड क्रमांक 27 उज्जैन रोड के रहवासियों ने 30 जून को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया की उज्जैन रोड मरी माता चैराहा पर पिछले 26 वर्ष पूर्व लोडिंग वाहन स्टेण्ड स्व. तुकोजीराव पवार द्वारा स्थापित किया गया था। लेकिन आसपास के कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने यहां पर अवैध कब्जा कर लिया है तथा अब यहां पर फल-फ्रूट के हाथ ठेले लगा लिए हैं। जिसके कारण मार्ग संकीर्ण होने पर आवागमन करने में आमजन सहित राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। इतना ही नही शाम को हाथ ठेले वाले अपनी दुकान बंद कर घर जाने से पहले सड़े गले फल-फ्रूट को सड़क पर फेंक देते हैं, जिससे आने वाले बदबू एवं गंदगी के कारण आसपास निवास कर रहे लेागो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। वहीं देष में फैले कोरोना संक्रमण के बाद सड़को पर फैली गदंगी से रहवासियों में कोरोना संक्रमण का भय भी बना हुआ है। रहवासियों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फल-फ्रूट ठेले वालों के साथ मिलकरयहां पर नशीले पदार्थो का सेवन करते है, जिसके कारण इलाके में चोरी की वारदातों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। रहवासियों ने बताया कि यहां पर लोडिंग वाहन स्टेण्ड से उन्हें कोई परेशानी नहीं थी। रहवासियों ने मांग की है कि इन फल-फ्रूट ठेले वालों को यहां से हटाकर पटवर्धन मार्ग जहां पर पूर्व में मच्छी बाजार था वहां पर स्थापित किया जाए अन्यथा यहां पर कभी भी कोई घटना घट सकती है। पूर्व में जवाहर चैक देवास में नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही के कारण ठेला लगाने और हटाने की बात को लेकर युवक की हत्या हो चुकी है। इस अवसर पर गुड्डू भाई, सोहन काका, रशीद भाई, इस्तीकार खान, निसार भाई, इकबाल, सलमान, जुनेद, मेहबू, सतीश माली, आशिक मेव, अलमा शेख, सलीम खान, सरीफ खान, विनोद मिश्रा, बनेसिंह काका, कल्लू भाई, अफजल शेख, धीरज चैहान, सुनील जायसवाल, परमानंद अहिरवाल, दिनेश जाटव, राहुल गोस्वामी, साजिद अली आदि उपस्थित रहे।




'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR