Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

मवेशियों के शासकीय चारागाह की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने ग्राम कोड़ा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मवेशियों के शासकीय चारागाह की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने ग्राम कोड़ा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मंगलवार, 9 जून 2020

/ by News Anuppur

अनूपपुर। ग्राम पंचायत कोंड़ा में शासकीय भूमि का अतिक्रमण हटवाए जाने को लेकर ग्रामवासियों ने 9 जून को संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौपें। जहां ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणो ने बताया कि तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम कोंड़ा की आराजी खसरा नं. 620/1, 621, 622/1/1, 624, 625, 626/1, 626/2, 627 में ग्राम नगदहा और ग्राम कोंड़ा के कुछ लोगो द्वारा जबरन काबिज कर लिया है। बरसात के आते ही उन लोगो द्वारा उक्त भूमि जोताई करके राहर और कुटकी-कोदो एवं चारागाह बनाकर काबिज कर लेते है, जिससे गांव के लोगो को उनके मवेशियों गाय, बैल एवं भैस चराने के लिए परेशान होना पड़ता है और अगर उस स्थान पर चराने ले जाते है तो अवैध काबिज किए हुए व्यक्तियों के द्वारा लाठी-डंडा मारने के लिए तैयार हो जाते है। जिस पर ग्राम कोंड़ा में शासकीय भूमि ग्राम छुलहा, नगदहा के कुछ व्यक्तियों को शासकीय भूमि का पट्टा दिया गया है जो पूर्णतः गलत है। इसें भी जांच करवाकर पट्टा निरस्त कर शासकीय भूमि को गौचरों के लिए छुडवाया जाए। ग्राम कोंड़ा (छटन) में वन विभाग का भूमि लगभग 150 एकड़ भूमि अवैध व्यक्तियों के द्वारा काबिज कर लिया गया है, इसे भी जांच करवाया जाकर गौचर के लिए छुड़वाया जाए। जिस पर समस्त गाम कोड़ा के ग्रामीवासी ने शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग कर उक्त भूमि को गौचर मवेशियों को चरने के लिए दिलाने की मांग की है।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR