Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: दो पुलिस कर्मचारियों के घर का टूटा ताला, लाखो का समान पार

Anuppur News: दो पुलिस कर्मचारियों के घर का टूटा ताला, लाखो का समान पार

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

/ by News Anuppur

दो पुलिस कर्मचारियों के घर का टूटा ताला, लाखो का समान पार
कोतवाली थाना अनूपपुर


दर्जनो चोरी के बाद अनूपपुर पुलिस के हाथ अब भी खाली

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरो द्वारा सूने घर को अपना निशान बनाते हुए रात के अंधेरे में घर का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पार करने की दर्जनो घटनाएं घट चुकी है। बावजूद इसके अब तक कोतवाली पुलिस चोरो से दूर है। जिसके मद्देनजर चोरो ने दो पुलिस कर्मचारियों के घर का ही ताला तोड़ लाखो की चोरी को अंजाम दे दिया है।

जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती स्थित पुलिस कॉलोनी के क्वाटर नंबर एफ - 3 व क्वाटर नंबर ई-3 में निवास करने वाले दो पुलिस कर्मचारियों के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरो ने लाखो का समान पार कर दिया है। जिनमें कोतवाली में पदस्थ आरक्षक प्रकाश तिवारी जो कि अपनी मॉ की तबियत खराब हो जाने पर उपचार हेतु 8 मार्च को 20 दिन की छुट्टी लेकर गांव चला गया था, जहां उसके सूने घर में दूसरे दिन 10 मार्च की रात को ही अज्ञात चोरो ने धावा बोलते हुए ताला तोड़ कर घर में घुस गए और कमरे में रखी अलमारी तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात सहित 30 से 40 हजार रूपए नगद चोरी कर उड़े। 

वही पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विजय सिंह के क्वाटर नंबर ई-3 में भी अज्ञात चोरो ने अपना हाथ साफ किया, जानकारी के अनुसार आरक्षक विजय सिंह की नाईट ड्यूटी पुलिस लाईन में थी, जहां सूना घर देखकर चोरो ने क्वाटर का ताला तोड़ अंदर घुसकर चोरी किए। जहां नाईट ड्यूटी से आने के बाद आरक्षक विजय सिंह ने अपने क्वाटर का ताला टूटा पाया, जहां अंदर जाकर देखने पर घर में रखे नगद 5 हजार रूपए चोरो द्वारा पार कर दिए जाने की जानकारी बताई गई। जबकि आरक्षक प्रकाश तिवारी को पड़ोसियों द्वारा घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी, जहां आरक्षक प्रकाश तिवारी तीसरे दिन ही वापस आ गया और घर के अंदर जाने पर पूरे घर का सामना बिखरा हुआ और अलमारी टूटी मिली थी। दोनो पुलिस कर्मचारियों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR