जैतहरी। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेही गौरेला स्थित ड़ोगरी टोला के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे एक महिला की मौत तथा दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए आरोपी चालक प्रकाश सिंह गोड़ के खिलाफ लापरवाही पूर्व वाहन चलाने पर मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिए हुई है।
मामले की जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरीझोरी व दोमुहानि गांव से दर्जन भर लोग ग्राम गौरेला के भर्राटोला अपने रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने 11 मार्च को आए थे। जहां कार्यक्रम में शामिल होकर 12 मार्च की दोपहर लगभग 1 बजे सभी ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर अपने घर जा रहे थे। जहां कुछ ही दूरी पर ढ़ोगरीटोला मार्ग के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिसके कारण ट्रॉली पलट गई। वहीं ट्रॉली में बैठे लगभग 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना आसपास के लोगो द्वारा पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने सभी घायलो को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 60 वर्षीय महिला सोनिया बाई पति रामा सिंह गोड़ निवासी बहरीझोरी की मौत हो गई।
वहीं डॉक्टरो ने इस दुर्घटना में सभी घायलो जिनमें संपतिया बाई गोड़, बाबूलाल गोड़, सुनती बाई गोड़, बुधवरिया बाई गोड़, मति बाई गोड़, तेरसिया बाई गोड़, राहुल सिंह, लक्ष्मी सिंह गोड़, रनिया सिंह गोड़, घसनी बाई, सुरमिला बाई, बसमत बाई गोड़, सोनिया बाई गोड़ सभी निवासी बहेरीझोरी एवं रामबाई गोड़ एवं पकशु ङ्क्षसह गोड़ निवासी दोमुहानि को उपचार किया गया, जहां गंभीर रूप से घायल संपतिया बाई गोड़, राहुल सिंह, रनिया बाई एवं सुरमिला बाई गोड़ की हालत गंभीर पाते हुए उन्हे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।
वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर चालक प्रकाश सिंह गोड़ पिता बाबूलाल गोड़ के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें