Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Covid Update: जिले में कोविड़ वैक्सिनेशन बंद, वैक्सीन हुआ खत्म

Covid Update: जिले में कोविड़ वैक्सिनेशन बंद, वैक्सीन हुआ खत्म

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

/ by News Anuppur

1 लाख 66 हजार 52 लोगो को वैक्सिनेशन लगाने के लक्ष्य से दूर

अनूपपुर। जिले में 3 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जाने के अभियान का बड़ा झटका लगा है, जहां एक सैकड़ा से अधिक लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस लौटने के कारण पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. सी. राय और मुख्य टीका करण आधिकारी डॉ. सी.बी. चौधरी ने जिले में कोविड वेक्सीन खत्म होने की पुष्टि की है। जिसके कारण जिले में रखे गए 1 लाख 93 हजार 53 लोगों को वेक्सिनेशन करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक कुल 27 हजार लोगो का ही वैक्सिनेशन किया गया है और अब जिले में वैक्सीन खत्म हो गया। 

जानकारी के अनुसार वैक्सीन लगाने के लिए 1.0 चरण चल रहा है, जिसके लिए जिले भर में 26 केन्द्र बनाए गए है, जहां 23 केन्द्र एसे है जहां वैक्सीन ही ख् खत्म हो गई और जिला चिकित्सालय के दो केन्द्र में लगभग 300 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में लगभग 155 लोगो को ही वैक्सीन लग पाई है। जबकि लक्ष्य के अनुरूप जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 200, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 150 तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में 100 लोगो को कोरोना का वैक्सीन लगाया जाना था।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR