Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: कॉलरी की मिट्टी को डंप करते समय ग्रामीण के सिर पर लगी मिट्टी की चट्टान, मौत

Anuppur News: कॉलरी की मिट्टी को डंप करते समय ग्रामीण के सिर पर लगी मिट्टी की चट्टान, मौत

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

/ by News Anuppur

परिजनो सहित ग्रामीणो ने शव रख किया हंगामा, मामला आमाडाड़ खुली खदान का

राजनगर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाडाड़ खुली खदान में 3 अप्रैल की सुबह लगभग 6 बजे 50 वर्षीय ग्रामीण के सिर पर मिट्टी की चट्टान लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक को शव को रखकर हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके बाद कॉलरी प्रबंधन के सब एरिया मैनेजर, सुरक्षा अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनो के बीच जाकर उनसे वार्तालाप किया, जिसमें मृतक के परिजन को उक्त कंपनी में नियमानुसार नौकरी व मुआवजे दिए जाने के संबंध में कालरी को निर्देशित किया गया साथ ही उक्त पूरे कार्यस्थल को तार से फेंसिंग कराएं जाने की बात कही गई, जहां लगभग 7 घंटे बाद मृतक के परिजनो ने शव को ले जाया गया।
मामले की जानकारी के अनुसार कोयला उत्पादन के लिए आमाड़ाड खुली खदान से मिट्टी निकाल कर ग्राम चुकान के समीप वाहनो के माध्यम से डंप किया गया जा रहा था, जिस दौरान सुबह 6 बजे ग्रामीण धीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम चुकान अपनी गाय को देखने जा रहा था, उसी समय एसईसीएल में लगे वाहन से मिट्टी डंप किया जा रहा था, जिस दौरान मिट्टी की चट्टान लुढ़कते हुए मजदूर के सिर पर लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी स्थानीय निवासियों द्वारा रामनगर थाना एवं एसईसीएल प्रबंधन को दी, जिसके बाद एसीसीएल प्रबंधक एवं एसडीओपी कोतमा सहित रामनगर, बिजुरी, कोतमा पुलिस सहित तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे।

वहीं कॉलरी प्रबंधन का कहना है कि खदान से मिट्टी की परत को हटाने एवं ग्राम चुकान के समीप मिट्टी का डंप किया जाता है, जहां मिट्टी के साथ कोयले भी होता है, जहां ग्रामीणों द्वारा कोयले को निकालने का काम करते है। जहां बीती  रात डंपिंग किए गए मिट्टी से कोयले निकाल रहे थे, उसी दौरान मिट्टी से दब जाने के कारण ग्रामीण की मौत हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR