भोपाल। देशभर में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस दौरान सिस्टम की लाचारी और लापरवाही के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) से जुड़ा है। दिग्विजय सिंह गुरुवार को अपना कोरोना टेस्ट कराने वाले हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि उनके सैंपल देने से पहले ही एक मैसेज उनके नंबर पर आ गया। इस मैसेज में लिखा है कि आपका सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है। इस मैसेज के बाद से दिग्विजय सिंह व्यवस्था पर प्रश्न उठा रहे है। दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, 'क्या हो रहा है? 10.02 बजे हैं और मैंने अपना RTPCR सैंपल नहीं दिया है। मैं अभी भी सैंपल देने के लिए इंतजार कर रहा हूं और मुझे यह संदेश मिला है। 9.39 बजे किसका सैंपल लिया गया है और आरएमएल को भेजा गया है? मुझे नहीं पता. क्या कोई दयालु है कि मुझे बता सके कि क्या हो रहा है?'
बिना सैंपल दिए दिग्विजय सिंह को आ गया मैसेज, कांग्रेस नेता ने पूछा यह क्या है
Digvijay Singh news, Congress
भोपाल। देशभर में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस दौरान सिस्टम की लाचारी और लापरवाही के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) से जुड़ा है। दिग्विजय सिंह गुरुवार को अपना कोरोना टेस्ट कराने वाले हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि उनके सैंपल देने से पहले ही एक मैसेज उनके नंबर पर आ गया। इस मैसेज में लिखा है कि आपका सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है। इस मैसेज के बाद से दिग्विजय सिंह व्यवस्था पर प्रश्न उठा रहे है। दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, 'क्या हो रहा है? 10.02 बजे हैं और मैंने अपना RTPCR सैंपल नहीं दिया है। मैं अभी भी सैंपल देने के लिए इंतजार कर रहा हूं और मुझे यह संदेश मिला है। 9.39 बजे किसका सैंपल लिया गया है और आरएमएल को भेजा गया है? मुझे नहीं पता. क्या कोई दयालु है कि मुझे बता सके कि क्या हो रहा है?'

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें