Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

एसडीएम जैतहरी ने गुप्ता किराना स्टोर को किया सील

एसडीएम जैतहरी ने गुप्ता किराना स्टोर को किया सील

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

/ by News Anuppur


जैतहरी।
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी जैतहरी विजय डेहरिया ने पुलिस के साथ जैतहरी स्थित मेन मार्केट मंे व्यापारियों सहित लोगों को संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता फैलाने सहित समझाइश देने पहुंचे, जहां उनके द्वारा दुकानदार तथा आमजन से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई। 

इसी तारतम्य में मेन मार्केट स्थित गुप्ता किराना स्टोर के परिवार में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बावजूद दुकान खोलकर सामान बेचते पाए जाने पर तत्काल एसडीएम द्वारा दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई। जो आगामी आदेश 25 अप्रैल तक सील रहेगी। 

जिसके बाद एसडीएम जैतहरी ने नगर भ्रमण कर घूम-घूम कर समझाईश दी गई। जहां लोगो को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा बिना  आवश्यकता के घर से बाहर न निकले की समझाईश दी गई। इस पूरी कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी विजय डेहरिया, पटवारी हल्का जैतहरी डमरु पटेल, उपनिरीक्षक थाना जैतहरी एसके तिवारी, किरण लता मिश्रा, प्रधान आरक्षक चोखे लाल मलैया, प्रदीप अग्निहोत्री, रवि गुप्ता तथा आरक्षक शैलेंद्र भट्ट तथा नगर परिषद जैतहरी से कुलदीप मिश्रा, संजीव राठौर तथा अमितेश तिवारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR