Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Bhopal: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

Bhopal: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

शनिवार, 8 मई 2021

/ by News Anuppur


भोपाल।
लाकडाॅउन में भ्रमण के दौरान गांधी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गांधी नगर तिराहा पर दो व्यक्ति कोरोना दवा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर बिक्री करने की फिराक में है, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 04 क्यूटी 5031 पर दिखे, जो पुलिस को देखते ही मोटर साईकिल छोड़कर भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति में सर्जन सिंह पिता अजमेर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी फोरेस्ट नाके के पीछे थाना छोला मंदिर एवं गौरव लोधी पिता दीपक लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी चैपड़ाकला थाना सूखी सेवनिया भोपाल है। दोनो संदेहियों की तलाशी लेने पर दोनो व्यक्तियों के पास एक-एक रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले जिनका इस्तेमाल कोरोना मरीज के इलाज में किया जाता है। जिसके संबंध में मेडिकल दस्तावेज पूछा गया जो ना होना बताया एवं काला बाजारी करते पाए जाने विधिवत दो रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं घटना प्रयुक्त मोटर साईकिल जब्त किए गए। आरोपियों के विरूद्ध धारा 269, 270, 53, 57 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 3 महामार अधिनियम, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक आर.एस. द्विवेदी, प्रधान आरक्षक रामभरत सुमन, नंद किशोर, आरक्षक युवराज सिंह, धमेन्द्र मालवीय एवं महिला आरक्षक रश्मि गुर्जर शामिल रहे। 

  


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR