Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

CMS में 28 लाख चोरी के 9 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड निकला सीएमएस कंपनी का पूर्व कर्मचारी

CMS में 28 लाख चोरी के 9 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड निकला सीएमएस कंपनी का पूर्व कर्मचारी

सोमवार, 10 मई 2021

/ by News Anuppur

बलौदा बाजार। CMS इन्फो सिस्टम लिमिटेड छत्तीसगढ़ के हेड नजीम खान ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि 3 मई को सीएमएस शाखा भाटापारा महारानी चैक बलौदाबाजार भाटापारा क्षेत्र के शराब भट्टी के बिक्री नकदी रकम का कलेक्शन कर रखा जाता है। 3 मई की दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे के बीच 2 अज्ञात चोर द्वारा दो बैग मे रखे रकम अनुमानित रूप से बिल रसीद सहित 20- 25 लाख रूपये चोरी कर लिए है। शिकायत पर थाना भाटापारा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 454, 34 के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।

मामले में पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला द्वारा आरोपियो को पकड़ने के निर्देश दिये गये तथा उनके द्वारा स्वयं मामले की मॉनिटरिंग की गई साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, एसडीओपी भाटापारा के.बी. द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भाटापारा शहर उप निरीक्षक रोशन राजपूत, उप निरीक्षक हितेश जंघेल की अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियो के पतासाजी की गई। लगभग 15 अलग-अलग स्थानो के लगभग 40 से 50 वीडियो फुटेज चेक कर तथा तकनिकी सहायता के माध्यम से संदेहियो को चिन्हाकित कर पकडा गया।

घटना का मास्टर माईन्ड पूर्व सीएमएस कर्मचारी मनोज देवांगन निकला जिसने चोरी की घटना को कई माह पूर्व से प्लानिंग कर लाॅकर रूम का चाॅबी का डुप्लीकेट बनाया और कंपनी के काम से रिजाईन दिया। जिसने बाद मौका देखते हुए अपने रायपुर भाटापारा, पलारी के साथियो के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। 3 मई को योजनाबद्व तरीके से मनोज उर्फ छोटु देवांगन, मन्नु साहू, राजा उर्फ हितेश निर्मलकर, उमाकांत गुप्ता, मालिकराम देवांगन, छोटु उर्फ बच्चा साहू एवं अपचारी बालक घटना स्थल के पास पहुंचे। कुछ लोग निगरानी एवं रेकी कर रहे थे एवं राजा उर्फ हितेश निर्मलकर, उमाकांत गुप्ता मुंह मे गमछा बांध कर कंपनी के वाल्ट रूम में प्रवेश द्वार का पूर्व से डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर ताला खोलकर अंदर घुसकर गए और नगदी से भरे दो बैग चोरी कर लिए। भाटापारा पुलिस द्वारा वाल्ट रूम का सीसी टीवी कैमरा चेक करने पर आरोपियो द्वारा वाल्ट रूम में घुसते ही कैमरे को बंद करते दिखे लेकिन आरोपी मुंह बांधे होने से उनकी पहचान कर पाना मुश्किल था। वाल्ट रूम मे रखे बैग को अलग अलग छाटते दिखने पर कंपनी के किसी सदस्य की संलिप्तता का संदेह होने पर कंपनी के कर्मचारी से पूछताछ की गई।

जिसमें आशंका के आधार पर मनोज देवांगन से भी पूछताछ किया गया। लेकिन मनोज देवांगन द्वारा गोल मोल जवाब दिया गया। सख्ती के साथ की गई पूछताछ पर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुये पुरे घटना का खुलासा करते हुऐ अपने सभी साथियो का नाम बताया। भाटापारा पुलिस द्वारा कडी दर कड़ी जोडते हुये 1 अपचारी बालक सहित कुल 9 आरोपियों से चोरी की कुल नकदी रकम 2825300, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व मोबाइल फोन बरामद कर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी शहर उप निरीक्षक रोशन राजपूत, उप निरीक्षक हितेश जंघेल, सहायक उपनिरीक्षक ओम साहू, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र निषाद, आरक्षक बिजेद्र निराला, गौरीशंकर कश्यप, नाथूराम निषाद, श्रीचंद धु्रव, राकेश ठाकुर, द्वारिका साहू, सायबर सेल बलौदाबाजार आरक्षक कुमार जायसवाल का कार्य सराहनीय रहा। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR