Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur: ANC व COVID टीकाकरण के लिए गर्भवती महिलाओं से मंगवाई जा रही ओपीडी पर्ची

Anuppur: ANC व COVID टीकाकरण के लिए गर्भवती महिलाओं से मंगवाई जा रही ओपीडी पर्ची

शनिवार, 31 जुलाई 2021

/ by News Anuppur


अव्यवस्थाओं के बीच किया जा रहा टीकाकरण, घंटो लाईन खड़ी रहती गर्भवती महिलाएं

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय के एएनसी क्लीनिक में 30 जुलाई शुक्रवार को लगभग 70 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया, जहां टीकारण में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के उपयोग में लापरवाही सामने आई है। इतना ही नही एएनसी जांच व कोविड़ टीकाकरण के लिए गर्भवती महिलाओं से 10 रूपए का ओपीडी पर्ची कटवाया जा रहा है तथा बिना ओपीडी पर्ची के आने वाली गर्भवती महिलाओं को एएनसी जांच व कोविड़ टीकाकरण करने से मना कर दिया गया, जिसके बाद गर्भवती महिलाओं द्वारा ओपीडी से पर्ची कटवाकर एएनसी जांच व कोविड़ का टीकाकरण करवाई है। जिसमें स्टॉफ नर्स ईमला पटेल द्वारा 70 गर्भवती महिलाओं से जबरन 700 रूपए ओपीडी पर्ची के नाम पर खर्च करवाया गया है।

बिना ओपीडी पर्ची के नही की गई जांच

शुक्रवार को एएनसी जांच के लिए जिला चिकित्सालय पहुंची लगभग 70 गर्भवती महिलाओं से स्टॉफ नर्स ईमला पटेल ने जबरन 10 रूपए की ओपीडी पर्ची कटवाई। जबकि एएनसी जांच व कोविड़ टीकारण नि:शुल्क है। जहां गर्भवती महिलाओं ने पहले ओपीडी पर्ची कटवाई जिसके बाद उनके जज्चा-बच्चा कार्ड (एमसीपी) उनकी एएनसी जांच व कोरोना टीकारण की इंट्री की गई। वहीं बिना ओपीडी पर्ची के पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं को उनकी जांच करने व कोविड़ टीकाकरण करने से मना कर दिया गया। जिसके बाद गर्भवती महिलाओं द्वारा ओपीडी से 10 रूपए की पर्ची कटवाकर जांच कराई गई। जिसके बाद ही स्टॉफ नर्स द्वारा एएनसी जांच व कोविड़ टीकाकरण को एमसीपी कार्ड में दर्ज किया गया।

गर्भवती महिलाओं से होती अभद्रता

एएनसी जांच व कोविड़ की वैक्सीनेशन के लिए पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं ने बताया कि जांच व वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी लेने पर स्टॉफ नर्स ईमला पटेल द्वारा उनसे अभद्रता की जाती है। जहां उनके द्वारा मांगी गई जानकारी पर उन्हे दुत्कार कर भगा दिया जाता है। जिससे एएनसी जांच कराने आई गर्भवती महिलाएं परेशानियों व अभद्रता के बीच अपने रजिस्टर्ड व गर्भवती महिलाओं के एमसीपी कार्ड में इंट्री करती है। हितग्राही पूजा कोल पति रामप्रसाद निवासी मौहारी, बेवी साह पति विज साह निवासी अनूपपुर, पूनम दुबे पति शुभम् दुबे निवासी ओपीएम अमलाई, सोनिया कोल पति धर्मदास निवासी मौहारी, नीलम कोल पति संदीप कोल निवासी कोलारी, तुलसी कोल पति राजेश कोल निवासी दुलहरा सहित कल्पना पटेल पति दिनेश पटेल निवासी भोलगढ़ ने अपने साथ स्टॉफ नर्स द्वारा किए गए अभद्रता व बिना ओपीडी पर्ची के जांच करने से मना कर दिया गया। जिसके बाद सभी लोगो ने ओपीडी से पर्ची कटवाकर जांच व कोविड़ टीकाकरण किया गया है।

अव्यवस्थाओं के बीच किया जा रहा वैक्सीनेंशन

गर्भवती महिलाओं में इंफेकशन की संभवना को देखते हुए उनके लिए जिले में अलग से कोविड़ टीकाकरण के लिए 8 सेंटर बनाए गए है। जिनमें जिला चिकित्सालय सहित 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है। जहां गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए उन्हे एकस्ट्रा कक्ष, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष के साथ डॉक्टर की निगरानी के बीच कोविड़ वैक्सीन लगाना है, जिससे टीकाकरण के बाद किसी भी तरह की परेशानी होने पर उनका उपचार हो सके। लेकिन अव्यवस्थाओं के बीच उनका एएनसी जांच व टीकाकरण किया जा रहा है।

गर्भवती महिलाएं घंटो खड़ी रहती कतार में

जिला चिकित्सालय में एएनसी जांच व कोविड़ टीकाकरण के लिए गर्भवती महिलाओं को लाईन में खड़ा किया जा रहा है। जहां उनके लिए न तो प्रतीक्षा कक्ष है और न ही निगरानी कक्ष है। जहां गर्भवती महिलाएं घंटो लाईन में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करती है और नंबर आते ही उनके साथ स्टॉफ नर्स ईमला पटेल द्वारा दुव्र्यवहार किया जाता है तथा उनका रजिस्ट्रेशन करने के बाद उन्हे एक घंटे बाद बुलाया जाता है। वहीं जांच के नाम गर्भीवती महिलाओं की लाईन में लगाकर खड़ा करने पर अस्पताल प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है। जहां दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आई गर्भवती महिलाओं के लिए तक कोई व्यवस्था नही है।

इनका कहना है

गर्भवती महिलाओं को कोविड़ टीकाकरण के लिए ओपीडी पर्ची की आवश्यकता नही है, अगर एैसा किया जा रहा है तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

डॉ. एस.बी. चौधरी, जिला टीकाकरण अधिकारी अनूपपुर


इनका कहना है

गर्भवती महिलाओं से अभद्रता व कोविड़ टीकाकरण के लिए ओपीडी पर्ची मांगने पर स्टॉफ नर्स को तत्काल हटा दिया गया है।

डॉ. एस.आर. परस्ते, सिविल सर्जन अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR