Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur: हाथियों के समूह ने रात को मचाया उत्पात, बड़काटोला एवं बैगनटोला में तोड़े घर

Anuppur: हाथियों के समूह ने रात को मचाया उत्पात, बड़काटोला एवं बैगनटोला में तोड़े घर

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

/ by News Anuppur




अनूपपुर। वन मंडल अनूपपुर के कोतमा वन क्षेत्र अंतर्गत टांकी पूर्व वीट के टांकी गांव में बड़का टोला एवं बैगन टोला में विगत रात तीन हाथियों के समूह ने जंगल से आकर घरों के दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर रखें धान की बोरियों को बाहर निकालकर अपना आहार बनाते हुए दरवाजा एवं बाड़ियों में तोड़फोड़ की। जानकारी अनुसार 30 जून की रात 9 बजे के लगभग 3 हाथियों का समूह टांकी पूर्व के जंगल से लगे बड़का टोला निवासी परमेश्वर पिता राम भुवन सिंह गोड़ के घर का दरवाजा तोड़ घर के अंदर रखे 2 बोरी धान को बाहर निकालकर खाए। हाथियों को समूह आते देख घर के महिला एवं अन्य सदस्य घर के अंदर के कमरे में डर के कारण ही रहे।वउसके बाद हाथियों को समूह पड़ोस में रोहन पिता मनराखन सिंह गोड़ का बना पीएम आवास के घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर रखी दो बोरी धान को छोटा हाथी अंदर से खींच कर बाहर ले आया। जिसके बाद ग्रामीणों व वन विभाग के हो हल्ला करने पर हाथियों का समूह पड़ोस में बैगानटोला जाकर बैगा समूह के ग्रामीणों के बाडियों में तोड़फोड़ कर अपना आहार बनाया विगत 2 दिनों से छत्तीसगढ़ सीमा से मध्यप्रदेश के सीमा के ग्राम टांकी पूर्व में विचरण करते आए तीन हाथियों के समूह द्वारा उत्पाद किया जा रहा है वहीं वन विभाग तथा ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों को जंगल के किनारे स्थित घरों, झोपड़ियों में ना रहने अकेले जंगल की ओर ना जाने तथा सतर्क रहने की सलाह दी है

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR