Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur: वाहन चालक नसीरूद्दीन ने 1 सितम्बर को आत्मदाह करने की दी चेतावनी

Anuppur: वाहन चालक नसीरूद्दीन ने 1 सितम्बर को आत्मदाह करने की दी चेतावनी

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

/ by News Anuppur

मामला कलेक्टर कार्यालय में न्याय न मिलने व जाति भेदभाव रखने से परेशान चालक का

अनूपपुर। कलेक्टर कार्यालय में न्याय न मिलने व जाति भेदभाव रखने से परेशान होकर वाहन चालक नसीरूद्दीन ने 1 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। 

जहां शिकायत पत्र के माध्यम से वाहन चालक नसीरूद्दीन ने 24 अगस्त को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर को लिखित आवेदन देते हुए उन्हे अवगत कराया कि वह कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में बीते 15 वर्षो से शासकीय वाहन क्रमांक एमपी 02 एवी 1239 एवं एमपी 02 एवी 1178 पर कार्य करने के बाद विभाग द्वारा दस्तावेजों के हेराफेरी कर परेशान करने एवं मेरे आवेदन पर किसी तरह की कोई जानकारी नही दिए जाने के साथ ही कोई निराकरण नही किए जाने से परेशान हॅू। इसके साथ ही उच्च न्यायालय जबलपुर के पारित आदेश पर भी मनगढ़त जवाब उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। इसके साथ ही ही आवेदक को पूर्व में लंबित वेतन का भुगतान नही किया गया है। जिससे परेशान होकर वाहन चालक नसीरूद्दीन ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर अनूपपुर से इच्छा मृत्यु का आवेदन प्रस्तुत किया गया थे। लेकिन विभाग के बाबू एवं अधिकारियों के इस रवैये से परेशान होकर 1 सितम्बर को आत्मदाह करने विवश हॅू।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR