Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

300 एकड़ भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कराने पर ओजस्वी माइनिंग कटनी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध

300 एकड़ भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कराने पर ओजस्वी माइनिंग कटनी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

/ by News Anuppur

5 प्रकरण में प्रदीप कुमार मित्तल सहित 5 अरोपितों पर मामला दर्ज

अनूपपुर। अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन पर ओजस्वी माइनिंग कटनी के विरुद्ध धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री करने के संबंध में 5 प्रकरण 6 अरोपितों प्रदीप कुमार मित्तल, जेपी अग्रवाल, विनोद कुमार चैधरी, तत्कालीन पटवारी शहजाद खान एवं साक्षी सोनू पाण्डेय, सावन कुमार मिश्रा के विरूध मामला पंजीबद्ध किया गया है।

जानकारी अनुसार वर्ष 2014 में सीताराम निवासी ग्राम बोडरी की रिपोर्ट पर धारा 420, 467, 468, 120बी भा.द.वि. का प्रकरण 0.304 हेक्टेयर फर्जी रजिस्ट्री का पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा करने पर यह पाया गया कि ओजस्वी माइनिंग द्वारा अन्य व्यक्तियों से भी धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री कराई गई है। जिसमें किसान गोविन्द पिता बाबूराम कलार की 1.485 हेक्टेयर भूमि, बब्बी पिता धर्मदास जोगी 1.456 हेक्टेयर भूमि, बलराम पिता पंचम दास कलार 2.699 हेक्टेयर, मिठ्ठू जायसवाल पिता भोन्दू जायसवाल 0.709 हेक्टेयर भूमि सभी निवासी खोडऱी नं. 01 एवं लल्ली बेवा संता कलार की 3.104 हेक्टेयर भूमि निवासी जर्राटोला थाना कोतमा की भूमि फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करायी गई। इस प्रकार कुल 23.63 एकड़ भूमि ओजस्वी माइनिंग के द्वारा षडय़ंत्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से रजिस्ट्री कराई है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 36 लाख रुपयें हैं।

फरियादियों की शिकायत पर ओजस्वी माइनिंग के प्रदीप कुमार मित्तल, जेपी अग्रवाल, विनोद कुमार चैधरी, तत्कालीन पटवारी शहजाद खान एवं साक्षी सोनू पाण्डेय, सावन कुमार मिश्रा के विरुद्ध षडय़ंत्र पूर्वक जमीन का विक्रय पत्र तैयार करने का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। ओजस्वी माइनिंग द्वारा कूटरचना एवं धोखाधड़ी कर करीब 60 रजिस्ट्रियों के माध्यम से 300 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करायी गई है। जिसमें 6 फरियादियों की रिपोर्ट पर एफआई आर दर्ज की जा चुकी है। शेष फरियादियों के ज्ञात कर प्रकरण पंजीबद्ध कराये जा रहे है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विषेष टीम गठित की गई है।
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल नेे फर्जी रजिस्ट्री के प्रकरण चिन्हाकिंत कर भू-माफियाओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाई के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR