अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आशीष पनिका पिता रामदास पनिका उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 माईनस कालोनी बिजुरी को पकड़ते हुए उसके कब्जे से 2 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की माइनस कॉलोनी निवासी आशीष पनिका झोला में गांजा रखकर बिक्री करने माइनस कालोनी बिजुरी से गलैया टोला होकर कस्बा बिजुरी जाने वाला है। जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचे, जहां गलैयाटोला के कच्चे रास्ते में आशीष पनिका मिला, जिसे पकड़ते हुए उसकी तलाशी ली गई, जहां तलाशी के दौरान झोला से 2 किलो 600 ग्राम गांजा पाया गया, जिसे जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएसएस एक्ट के तहत मामला कायम किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें