चालक सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 14 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर बदरा पेट्रोल पंप के पास कबाड़ से लदी पिकअप वाहन को रोककर उसे जब्त करते हुए चालक सहित एक अन्य के खिलाफ धारा 379, 411, 414 के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 14 फरवरी की रात लगभग 8 बजे पुलिस ने बदरा पेट्रोल पंप के पास स्टॉपर लगाकर नाकाबंदी की गई। जहां कोतमा तरफ से शहडोल की ओर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 0296 आते दिखी। जिसे पुलिस ने रोकते हुए वाहन की जांच की गई। जहां वाहन में कबाड़ लोड़ था। जहां चालक मुकेश उर्फ बबलू जयसवाल पिता सरिमन जयसलाव उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मनमारी थाना कोतमा से वाहन में कॉलरी एवं अन्य कबाड़ से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। जहां चालक ने मौके पर किसी तरह का दस्तावेज पेश नही किया गया। जिसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त करते हुए आरोपी चालक सहित एक अन्य के खिलाफ धारा 379, 411, 414 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें