Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

पांच वर्ष रूपए डबल करने के नाम पर एलआईसी एजेंट ने की 8 लाख 50 हजार की ठगी

पांच वर्ष रूपए डबल करने के नाम पर एलआईसी एजेंट ने की 8 लाख 50 हजार की ठगी

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

/ by News Anuppur

शिकायत पर पुलिस ने मामला किया दर्ज

अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआईसी एजेंट द्वारा पांच वर्ष में रूपए दोगुना करने के नाम पर 8 लाख 50 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने पर 9 फरवरी को आरोपी अश्वनी कुमार मिश्रा पिता चंद्रिका प्रसाद निवासी झगरहा अमलाई के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार अरूणा देवी पति स्व. विनोद तिवारी उम्र 62 वर्ष निवासी संजयनगर कालोनी द्वारा पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से एलआईसी एजेंट अश्वनी कुमार मिश्रा द्वारा 8 लाख 50 हजार रुपये धोखाधड़ी कर ठगी करने संबंधी शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें अरूणा देवी के बैक खाता से विभिन्न चेक के माध्यम से राशि आहरण किया गया। पुलिस ने विवेचना में दौरान पाया कि अरूणा तिवारी के पति विनोद तिवारी कॉलरी में नौकरी करता था, जिनकी मृत्यु 2 दिसम्बर 2011 में हो गई थी। जिसके पश्चात कॉलरी से फंड का पैसा निकला था, जो अरुणा देवी के खाता में जमा था। मई 2013 में अश्वनी कुमार पिता चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा निवासी झगरहा ओपीएम अमलाई ने आवेदिका के घर जाकर बोला कि वह एलआईसी का एजेंट है तथा पांच वर्ष में पैसा जमा कराकर डबल करा दूँगा। जिसके बाद आवेदिका अश्वनी मिश्रा के दिए गए लालच में आ गई और अश्वनी के कहने पर उसके बैंक खाता के चार कोरे चेक आवेदिका के हस्ताक्षर कराकर ले लिया और उन कोरे चेको में स्वयं रकम भरकर क्रमश: 1 जून 2013 मे 6 लाख रूपये सीपीसी अमृतसर 20 मई 2013 को 50 हजार अमलाई ब्रांच एव 20 जून 2013 को 1 लाख धनपुरी ब्रांच, 10 जुलाई 2013 को 1 लाख रुपये धनपुरी ब्रांच से कुल 8लाख 50 हजार रुपये अश्ननी कुमार मिश्रा द्वारा आहरण कर लिया गया। जिसमें 2 लाख 50 हजार रुपये अपने बच्चे के नाम से जमा करने के लिये दी थी। मेरे द्वारा अनेक बार आग्रह किये जाने पर अभी मैच्योरिटी का समय नही आने की बात कहकर कई साल गुजर गये। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच उपरांत आरोपी अश्वनी कुमार मिश्रा पिता चंद्रिका प्रसाद निवासी झगरहा अमलाई के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR