Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोयला अवैध परिवहन करते ट्रेलर वाहन को पुलिस ने किया जब्त

कोयला अवैध परिवहन करते ट्रेलर वाहन को पुलिस ने किया जब्त

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

/ by News Anuppur

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरा खदान के आगे पुल के पास पुलिस ने मीरा खदान से चोरी का कोयला लोड़ कर ट्रेलर वाहन को पकड़ते हुए उसे जब्त कर ट्रेलर वाहन चालक गोविंद केवट, ट्रक मालिक सहित कांटा बाबू, लोडर व अन्य कॉलरी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ धारा 379 एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

मामले की जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मीरा खदान के आगे अवैध रूप से ट्रेलर वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 0959 में लोड़ कोयला की अनुमानित कीमत 1 लाख 80 हजार को पकड़ा, जहां ट्रेलर वाहन चालक गोविद प्रसाद केवट पिता गंगाराम केवट उम्र 25 वर्ष निवासी पयारी नंबर 2 थाना भालूमाड़ा से ट्रेलर में लोड कोयले से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई। जहां चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। ट्रेलर चालक से पूछताछ पर उसने बताया कि उक्त वाहन में लोड़ कोयला वाहन मालिक के कहने पर मरीरा खदान के लोडिंग प्वाइंट से रावेन्द्र चौबे द्वारा कोयला लोड कराया गया एवं बिना तौल कांटा के बुम बैरियर मेन गेट से कोयला लेकर निकला था। जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक, मालिक सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

वहीं उक्त कार्यवाही में कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा, उपनिरीक्षक अनुराधा परस्ते, सहायक उपनिरीक्षक अमित पारू, प्रधान आरक्षक रामपाल पटेल, महिला आरक्षक सुप्रिया त्रिपाइी, आरक्षक भानू प्रताप, शुभम तिवारी, संजय द्धिवेदी, जितेन्द्र मडलोई शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR