Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

रेलवे फाटक को खोल पैदल व 2 पहिया वाहन की निकासी हेतु नगरवासियों ने मांगे 4 फिट का रास्ता

Anuppur : रेलवे फाटक को खोल पैदल व 2 पहिया वाहन की निकासी हेतु नगरवासियों ने मांगे 4 फिट का रास्ता

मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, नगरवासियों के हित में आवागमन करने मांगी अनुमति

अनूपपुर। जिला मुख्यालय को दो हिस्सों में बांटने वाले रेलवे फाटक अनूपपुर को ओवर ब्रिज बनने के कारण बंद कर दिया गया है, जिसको को लेकर अनूपपुर के समस्त नगरवासियों ने रेलवे फाटक को पैदल चलने वाले राहगीरों सहित दो पहिया वाहनों के निकालने हेतु 4 फिट का रास्ता तथा निकासी हेतु रेलवे फाटक खोले जाने की मांग को लेकर 20 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। 

जहां ज्ञापन के माध्यम से नगरवासियों ने मांग की है कि रेलवे ओव्हर ब्रिज बनने के कारण रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया है। फाटक पूरी तरह से बंद होने के कारण आम नागरिको जिनमें पैदल चलने वाले राहगीरों, साईकिल से स्कूल व कॉलेज जाने वाले बच्चों, न्यायालय एवं तहसील जाने वाले अधिवक्ताओं, जिला चिकित्सालय उपचार कराने जाने वाले मरीजो व उनके परिजनों सहित अन्य संस्थानों सभी साईकिल व दो पहिया वाहनों की मदद से आने जाने वाले लोग अब घूमकर अंडर ब्रिज होकर आना जाना कर रहे है। जहां अंडर ब्रिज होकर जाने वाले मार्ग में भीड़ अत्याधिक हो गई है और बड़े वाहनों के आने जाने से दुर्घटनाओं को खतरा बना हुआ है। इतना नही अनूपपुर के दो भागों में बंटने वाले व्यापार भी प्रभावित हुआ है। 

जिस पर समस्त नगरवासियों ने वार्ड क्रमांक 11 शंकर मंदिर चौराहा के सामने से जो रास्ता सिद्ध बाबा जमुनिहा टोला होकर सीधे रेलवे फाटक पहुंचता है साथ ही वार्ड क्रमांक 9 से रेलवे सब स्टेशन होकर तहसील न्यायालय एवं कॉलेज को जाता है, जिसे चालू करवाते हुये रेलवे फाटक को खोलवाया जो कि नगर की दूसरी ओर वार्ड 7 से सूर्याेदय होटल पुराना गणेश टॉकीज के बगल से लगी हुई सीसी रोड जो सीधे आरएमजी होटल बस स्टैण्ड होते को निकलती है को चालू करवाया जाये। नगरवासियों ने बताया कि उक्त रूट को चालू करने से ओव्हर ब्रिज में चल रहे निर्माण कार्य भी प्रभावित नही होगा और ना ही किसी कार्य से दुर्घटना की संभवना होगी। नगरवासियों ने बताया कि जब रेलवे ओव्हर ब्रिज के निर्माण कार्य को खड़ा किया जाता है तो इस बीच रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाये। इतना ही नही नगर वासियों ने मांग की है कि पुराना रेलवे पुल जो कि थाना के सामने से तोड़ दिया गया था जिसे बनवा दिया जाये जिससे आमजन को सुविधा मिल सके। 

नगर वासियों ने बताया कि उक्त सुझाये गये मार्ग का परीक्षण कराकर आम नागरिको के हित में आवागमन की अनुमति प्रदान की जाये। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR