Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Jabalpur : नयागांव में कुख्यात बदमाश गोल्डी का निर्माणाधीन मकान ध्वस्त

Jabalpur : नयागांव में कुख्यात बदमाश गोल्डी का निर्माणाधीन मकान ध्वस्त

बुधवार, 14 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

2.32 करोड़ की 25 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि हुई कब्जा मुक्त

जबलपुर। हाईकोर्ट सोसायटी के पीछे नयागांव छापर में सरकारी जमीन पर बन रहे कुख्यात बदमाश गोल्डी के दो मंजिला मकान को गोरखपुर तहसील के राजस्व अमले ने 13 दिसम्बर मंगलवार को पुलिस और नगर निगम के सहयोग से ध्वस्त कर दिया। नायब तहसीलदार गोरखपुर ने भू-माफिया गोल्डी सोनकर के कब्जे से मुक्त कराई गई। भूमि की अनुमानित कीमत  लगभग 2 करोड़ 32 लाख रुपये बताई है। कार्रवाई के दौरान विवाद होने के मद्देनजर मौके पर अधिकारियों के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। 

अवैध कब्जा कर हो रही थी प्लाटिंग

नायब तहसीलदार गोरखपुर राजेन्द्र शुक्ला के मुताबिक गोल्डी सोनकर द्वारा गोरखपुर तहसील के अंतर्गत खसरा नम्बर 26/1 की इस भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान शासकीय भूमि से दो निर्माणाधीन सरंचनाओं को जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया।   

14 अपराध है दर्ज 

सेठी नगर निवासी कुख्यात बदमाश प्रदीप उर्फ गोल्डी सोनकर पिता कुंदन सोनकर 36 वर्ष का जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, सहित अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, बलवा कर घर में घुसकर मारपीट, आदि के 14 अपराध दर्ज हैं। जिसके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही भी पूर्व में की गई है। 

900 वर्ग फुट में बन रहा था मकान

गोल्डी ने रामपुर माण्डवा बस्ती के पास लगभग 25000 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी अनमानित कीमत लगभग 2 करोड 25 लाख रूपये है पर  कब्जा कर लगभग 900 वर्ग फुट में 2 मकान का निर्माण कराया जा रहा था, निमार्णाधीन मकान के कमरों को जिनके निमार्ण की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये होगी।   

ये रहे उपस्थित 

कार्रवाई के दौरान विवाद होने की आशंका के चलते तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला, राजस्व निरीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, पटवारी किशोरी विश्वकर्मा एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी नरेश कुशवाहा अतिक्रमण बल के साथ मौजूद थे। इस दौरा गोरखपुर थाने एवं पुलिस का लाईन का बल भी उपस्थित रहा। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR