अनूपपुर के पत्रकार अनीश तिगाला को 2 अक्टूबर सोमवार की शाम रेलवे फाटक के पास सड़क के किनारे 8 हजार 500 रूपयों सहित अन्य दस्तावेजों से भरा पर्स मिला। जिसके बाद अनीश ने उक्त पर्स को लेकर इसके संबंध में जानकारी अपने वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य मिश्रा एवं अजीत मिश्रा को दी। जिसके बाद पर्स में रखे दस्तावेजों के आधार पर पर्स के मालिक आरक्षक कृष्ण कुमार मेश्राम के रूप में हुई और पुलिस आरक्षक की पतासाजी की गई। जहां पता नही चलने पर 3 अक्टूबर को अनीश तिगाला ने चैतन्य मिश्रा एवं अजीत मिश्रा के साथ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाॅर के पास पहुंचे। जहां उन्होने पुलिस अधीक्षक को पूरी जानकारी से अवगत कराते हुये उक्त रूपयों से भरा पर्स सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पर्स के मालिक आरक्षक कृष्ण कुमार मेश्राम के संबंध में जानकारी ली, जो पुलिस लाईन मंे पदस्थ था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक कृष्ण कुमार से बात कर उसके गुम हुये पर्स के मिलने की जानकारी दी।
पत्रकार ने दिखाई मानवता वा ईमानदारी, रास्ते में मिला रूपयों से भरा पर्स सौंपा एसपी को
Anuppur News, Anuppur Police, Anuppur News In Hindi, Anuppur Samachar
अनूपपुर। कहते हैं दुनिया में ‘मानवता और ईमानदारी’ से बड़ी कोई चीज नही होती। अनूपपुर मुख्यालय के पत्रकार ने भी ऐसी ही ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जिसने लगभग 8 हजार 500 रूपये नगद सहित अन्य दस्तावेजों से भरा एक पर्स मिलने के बाद भी मन में कोई लालच नहीं आया और ईमानदारी के साथ अपने वरिष्ठ पत्रकारों को इसी जानकारी देते हुये पुलिस पुलिस जितेन्द्र सिंह पवाॅर को रूपयों से भरा पर्स सौंपा गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें