Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कायाकल्प में जिला अस्पताल अनूपपुर को मिला प्रदेश में तीसरा स्थान

anuppur News, Anuppur Samachar, News Anuppur, Hospital Anuppur, Mp News, Madhay Pradesh News,

गुरुवार, 21 मार्च 2024

/ by News Anuppur

जिले के दो उप स्वास्थ्य केन्द्र व पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम भी शामिल

अनूपपुर। राज्य स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में निरंतर हेतु वर्ष 2023-24 में कायाकल्प फाइनल मूल्यांकन में क्वालिफाइड संस्थाओं में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा जारी प्रदेश की सूची पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर को तीसरा स्थान मिला है। प्रदेश में तीसरे स्थान प्राप्त करने पर 3 लाख रूपए का प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। इसके साथ ही जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी सूची में शामिल है। जिनमें जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पांचवा स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा एवं छठवें स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी को मिला है। जिस पर दोनो सीएचसी सेंटरों को प्रोत्साहन राशि 1-1 लाख रूपए प्रदान किया गया है। वहीं जिले के पीएचसी सेंटरों में 10वॉ स्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक, 11वां स्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलारी, 13वें स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनीबारी, 14वें स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोड़ी-पोंड़ी शामिल है। जिस पर उक्त पीएचसी सेंटरों को 50-50 हजार रूपए का प्रोत्साहन राशि तथा 12वें स्थान पर उप स्वास्थ्य केन्द्र घाटा का नाम शामिल है। जिसे 2 लाख रूपए का प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। 
जिला चिकित्सालय अनूपपुर को कायाकल्प में प्रदेश की सूची पर तीसरे स्थान मिलने पर आने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधियां ने सिविल सर्जन डॉ. एस.बी. अवधियां सहित मुख्य खंड चिकित्साधिकारी जैतहरी डॉ. डी.आर. श्याम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा एवं जैतहरी के लिए तथा पीएचएसी अमरकंटक, कोयलारी, घाटा, बेनीबारी तथा पोड़ीचोड़ी के चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट कार्य व्यवस्था को लेकर बधाई प्रेषित करने के साथ ही पुरस्कार की राशि से अस्पतालों में विकास कार्य कराकर बेहतर व्यवस्था बनाने की बात कही गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR