यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि सडक़ दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण शराब के नशे में वाहन चलाने के दौरान हो रही है, जिसको देखते हुए 21 अगस्त से लगातार अभियान चलाया गया, जहां चेकिंग के दौरान वाहन चालको को रोककर ब्रीथ एनालाइजर मशीन से जांच की जा रही है। जहां नशे ही हालत में चालको को पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि बीते कुछ माह में नशे में वाहन चलाने वाले 10 बाइक चालको पर कार्यवाही की जा चुकी है, जिनका लायसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड करने जिला परिवहन अधिकारी को पत्र लिखा गया है।
नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर 3 चालको के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
Traffic police Anuppur, Yatayat Police Anuppur,
अनूपपुर। बढ़ते सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में जिला यातायात प्रभारी ज्योति दुबे द्वारा नशा में वाहन चलाने के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 21 अगस्त को 3 बाइक चालको को नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए उनके बाइक को जब्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में थाना में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें