पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने प्रशासनिक दृष्टि से की गई पदस्थापना में उपनिरीक्षक संजय खलको को कोतवाली अनूपपुर से थाना करनपठार प्रभारी, कार्यवाहक उपनिरीक्षक अजय टेकाम को थाना करनपठार से कोतवाली अनूपपुर, कार्यवाहक उपनिरीक्षक अमरलाल यादव को थाना जैतहरी से पुलि सहायक केन्द्र वेंकटनगर प्रभारी, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार को पुलिस लाईन अनूपपुर से वेंकटनगर चौकी, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय को पुलिस लाईन अनूपपुर से वेंकटनगर चौकी एवं एक आरक्षक को पुलिस लाईन से महिला थाना अनूपपुर के लिए आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से पदस्थापना की गई है।
एसपी ने तीन एसआई, दो एएसआई एवं एक आरक्षक का किया स्थानांतरण
SP transferred three SI, Sp Anuppur, Transferred Police Anuppur,
अनूपपुर। एसपी ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए तीन उपनिरीक्षकों, दो सहायक उपनिरीक्षकों एवं एक आरक्षक को उनके वर्तमान पदस्थापना से अन्यंत्र नवीन पदस्थापना किया गया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें