अनूपपुर। प्रेमिका से मोबाइल पर बातचीत न होने से नाराज एक 21 वर्षीय युवक आत्महत्या करने के इरादे से गुरुवार दोपहर हाईटेंशन लाइन के ऊंचे टावर पर चढ़ गया। समय रहते पुलिस और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश देकर युवक को सुरक्षित उतार लिया। घटना 28 अगस्त की दोपहर करीब 2.30 बजे की है। डायल 100 भोपाल से पुलिस कंट्रोल रूम अनूपपुर व कोतवाली थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ग्राम बरबसपुर में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के टावर पर एक युवक चढ़ा है और कूदकर जान देने की धमकी दे रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के
निर्देशन में कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन, सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधान आरक्षक शेख रशीद, प्रधान
आरक्षक खेमराज, आरक्षक प्रकाश तिवारी व अब्दुल, विद्युत विभाग के जेई सुनील मिश्रा तथा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन
अनूपपुर के मैनेजर प्रवीण गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचे। युवक ने पुलिस को बताया
कि उसकी प्रेमिका ने पिछले चार दिनों से मोबाइल पर बातचीत बंद कर दी है। इस वजह से
वह आत्महत्या करना चाहता है। युवक अपने साथ जहर का पैकेट और पानी की बोतल भी लेकर
गया था। उसका कहना था कि यदि कूदकर जान नहीं गई तो वह जहर पी लेगा। करीब दो घंटे
तक कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने
लाउडस्पीकर से युवक की काउंसलिंग की। काफी समझाइश और भरोसा दिलाने के बाद युवक
टावर से नीचे उतरा। बाद में उसे सुरक्षित परिजनों को सौंपा गया। युवक शहडोल जिले
का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें