अनूपपुर। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद अनूपपुर द्वारा सोमवार 15 दिसंबर को पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम होटल गोविंदम् अनूपपुर में शाम लगभग 6 बजे आयोजित होगा। सम्मान समारोह का उद्देश्य पुलिस बल का मनोबल बढ़ाना तथा आम नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास की भावना को और अधिक मजबूत करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली रहेंगे।
इस अवसर पर जिले के पुलिस कप्तान सहित
थाना प्रभारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। विशेष रूप
से पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान को सम्मानित किया जाएगा, जिन्हें
15 अगस्त 2024 को राष्ट्रपति द्वारा
पुलिस वीरता
पदक से अलंकृत किया जा चुका है। यह सम्मान उन्हें हॉक फोर्स
बालाघाट में सेवा के दौरान नक्सल विरोधी अभियानों में साहसिक भूमिका निभाते हुए दो
इनामी माओवादी अपराधियों के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रदान किया
गया था। पुलिस वीरता पदक प्राप्त करने एवं जिले में उत्कृष्ट पुलिसिंग व्यवस्था के
लिए श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही जिले में उल्लेखनीय कार्य
करने वाले 11 थाना प्रभारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें अपराधों का
अधिकतम निराकरण, प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई,
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का त्वरित
समाधान, माइनर एक्ट एवं नारकोटिक्स एक्ट में प्रभावी कार्रवाई, स्थायी
वारंटों की अधिकतम तामिली, गुम नाबालिग बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी, कुटुंब
न्यायालय से प्राप्त वसूली वारंटों की तामिली,
धारा 173(8)
जा.फौ. के प्रकरणों का निराकरण, जिला
बदर की कार्रवाई, लंबित चालानों एवं मर्ग प्रकरणों का शीघ्र निराकरण, कानून-व्यवस्था
नियंत्रण, वीआईपी ड्यूटी,
लंबित शिकायतों का त्वरित निपटारा, समन
तामिली तथा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता कार्यक्रमों में सराहनीय
योगदान शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें