Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

किसान आक्रोश रैली एवं धरना प्रदर्शन आज

रविवार, 5 नवंबर 2017

/ by News Anuppur
विभिन्न समस्याओ को लेकर एसडीएम कार्यालय का करेगे रेली निकाल करेगे प्रदर्शन
राजनगर। प्रशासन की हठधर्मिता एवं एसईसीएल जमुना कोतमा एरिया प्रबंधन की वायदा खिलाफ के विरूद्ध २८ सितम्बर से आमरण आनशन पर बैठे तीन ग्राम कुहका, निमहा आमाडाड के कृषको ने ६ नवम्बर सोमवार को किसान की विभिन्न समस्याओ को लेकर किसान आक्रोश रैली एवं धरना प्रदर्शन अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान महासंघ के मुख्य अतिथि शिव कुमार शर्मा एवं विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह आदिवासी विकास परिषद अनूपपुर की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय कोतमा में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें आमाडांड खुली खदान से प्रारंभ होगी। जिसमें कोतमा तहसील अंतर्गत तीन ग्राम कुहका, निमहा तथा आमाडांड में वर्ष २००४ से २००६ तक आमाडांड खुली खदान जमुना कोतमा एरिया द्वारा १८०५  प्रभावित कृषको की १८०० एकड लगभग ६९९.९९ हेक्टेयर भूमि अर्जित की गई। जिसमें किसानो ने आमाडाड, निमहा, कुहका के के किसानो के विरूद्ध रामनगर थाने में दर्ज मुकद्दमे को वापस लिए जाने, किसानो की गैर अर्जित भूमि में मिट्टी डालकर एवं पानी भरकर नष्ट किए जाने के कारण एसईसीएल प्रबंधन पर पुलिस प्रकरण दर्ज किए जाने, जिन भूमियो पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा वर्ष २०१४ तक कब्जा प्राप्त नही किया गया या फिर जिन किसानो को मुआवजा प्राप्त नही हुआ ऐसे प्रकरणो में भू-अर्जन एवं विस्थापन अधिनियम २०१३ की धारा २४ (२) का पालन सुनिश्चित किए जाने, म.प्र. पुर्नावास नियम १९९१ के तहत पात्र ८०० भू आश्रितो के अतिरिक्त कोल इंडिया पॉलसी २०१२ के तहत ८९९ व्यक्तियो को रोजगार दिया जाए, सर्वोच्च न्यायालय के आदेशो का पालन सुनिश्चित किए जाने, पेयजल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी बुनियादी मांगो, पर्यावरण निमयो का पालन किए जाने तथा अधिनियमो, नियमो एवं उपनियमो का पालन करते हुए खदान संचालित किए जाने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR