Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

ट्रेकमेन्टेनरो की समस्याओ के निराकरण हेतु जोनल संयुक्त महामंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

ट्रेकमेन्टेनरो की समस्याओ के निराकरण हेतु जोनल संयुक्त महामंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

रविवार, 5 नवंबर 2017

/ by News Anuppur
अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर में सप्ताहिक बैठक 4 नवम्बर दिन शनिवार को सप्ताहिक बैठक रखा गया। जिसमें ट्रेकमेन्टेनरो की 4 सूत्रीय समस्याओ के निराकरण के लिए वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय के नाम का ज्ञापन शाखा में उपस्थित पदाधिकारी द्वारा रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल संयुक्त महामंत्री एवं सीआईसी प्रभारी मलक्ष्मण राव को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि अधिकतर रेलपथ मरम्मत का कार्य आपरेटिंग कंट्रोलर द्वारा दिए गए ब्लॉक पर करना होता है अधिकतर ब्लॉक दोपहर के लंच के समय पर मिलता है जिससे रोस्टर लंच नही मिल पाता है। उसके बाद भी लगातार 8 घंटे ड्यूटी होने पर पीडब्लूआई द्वारा नही छोडा जाता और लगातार 10 से 12 घंटे कार्य करना पड़ता है। जिसका न तो कार्य के बाद ओव्हर टाइम या सीआर के रूप में नही मिलता है। जिससे हम लोगो को शारीरिक व मानसिक परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है, अनुभाग अभियंता रेलपथ अनूपपुर में डीटीएम 1 एवं 1 एके का टूल बॉक्स रूम अनूपपुर स्टेशन के पास किलोमीटर 869 में बना है, जहां ड्यूटी के कार्य का प्रोग्राम पीडब्लूआई के द्वारा दिया जाता है। कृपया डीटीएम 2 एके का हेड क्वाटर घोषित करने की कृपा, डीटीएम 1 एवं 2 एके के जैसा ही टूल बॉक्स डीटीएम 3, 4, 5 एवं 6 का निर्माण किया जाए साथ ही साईकल स्टैण्ड की निर्माण, टॉयलेट रूम एवं पानी की व्यवस्था की जाए, गर्मी के 4 माह को छोडकर बाकी वर्ष के 8 माह को लगातार 8 घंटे ड्यूटी रोस्टर किया जाए ताकि अन्य विभागो के कर्मचारियो की तरह हमें भी थोडा समय अपने परिवार के लिए बच सके। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में शाखा के पदाधिकारी शाखा उपाध्यक्ष सिराज अहमद मंसूरी, अब्दुल शफीक कोषाध्यक्ष, जयंतो दास गुप्ता शाखा सचिव, रामदास राठौर, सहायक सचिव मोहन राव, संतोष पनगरे, संजीव राव, शंकर दयाल राठौर सदाशिव पांडेय, शंकर सिंह राठौर एवं ट्रैक मैन एशोसिएशन के शाखा सचिव राम मित्र राठौर, चंद्र लाल सॉरीवान, थान सिंह, यू चलपति राव, कमर्शियल विभाग के सीबीएसडी के मीना, एस.के. मिश्रा टेलीकॉम से अशोक सिंह, ऑपरेटिंग से नथुन ठाकुर, आरपी चौधरी आदि लोगों की उपस्थिति में ट्रैकमैन एसोसिएशन के सचिव राम मित्र राठौर उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR