कोतमा। कोतमा नगर सहित आसपास के क्षेत्रो में खनिज पदार्थो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर आए दिन शिकायते होती रही, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन मे पुलिस टीम ने ३१ जनवरी बुधवार को केवई बैरियर के पास घेराबंदी कर पत्थरो का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते तीन वाहनो को जब्त थाना कोतमा मे खडा कराया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से पत्थरो का परिवहन करते तीन ट्रेक्टर जिनमें एमपी 18 एए 3177, एमपी 65 एए 0515 तथा एक बिना नंबर के ट्रैक्टर था, जिनसे वाहनो में लदे पत्थरो से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, लेकिन वाहन चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नही करया गया। जिसके बाद पुलिस ने तीनो वाहनो को जब्त करते हुए वाहन चालको के खिलाफ म.प्र. खनिज उत्खनन भंडारण, परिवहन निवारण अधिनियम 2006 की धारा 18 (1) 5 एवं मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
ग्राम पथरौडी से अवैध बोल्डर चोरी करते 3 वाहन पकडाए

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें