Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

साईकिल रिक्शा व हाथठेला चालको की पंचायत संपन्न

बुधवार, 31 जनवरी 2018

/ by News Anuppur
पंजीकृत हितग्राहियो को दिए जाने वाले लाभ की दी गई जानकारी
अनूपपुर। मुख्यमंत्री हाथ ठेला व रिक्शा चालक  कल्याण योजना के अंतर्गत ३१ जनवरी को नगर पालिका अनूपपुर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष नगर कांग्रेस अनूपपुर सतेन्द्र स्वरूप दुबे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में  रियाज अहमद, तौहिद खान तथा निरंजन यादव उपस्थित रहे। आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने बताया कि नगर में हाथ ठेला तथा रिक्शा चालको के लिए म.प्र. शासन द्वारा अनेको योजनाओ का संचालन किया है, जिसमें पंजीकृत हाथ ठेला व रिक्शा चालको व उनके आश्रित परिवारो को वित्त पोषण, प्रसूति सहायता, अंतेष्टी सहायता, छात्रवृत्ति तथा विवाह सहायता के रूप में लाभ प्रदान किया जा रहा है, वहीं आयोजन में रानी सिंह सीईओ नपा अनूपपुर ने बताया कि नगर में अब तक २२ रिक्शा व १८ हाथ ठेला पंजीकृत है वहीं रिक्शा व हाथ ठेला चालको के नवीन पंजीयन ५ फरवरी से १५ फरवरी तक किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि इस अयोजना के अंतर्गत साईकिल रिक् शा एवं हाथठेला किराए पर लेकर चलाने वाले लोगो को एसजेएसआरवाय के अंतर्गत वित्त पोषण किया जा रहा है जिसमें साईकिल रिक् शा चालक एवं हाथ ठेला चालक को किरायेदार से मालिक बनाने की योजना शामिल है। वहीं कार्यक्रम में एल्डर मैन कृष्णानंद द्विवेदी, जाकीर, निलेश अग्रवाल सहित पंजीकृत हाथ ठेला व रिक्शा चालक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR