Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

महाशिवरात्रि पर पवित्र नगरी अमरकंटक में 8 दिवसीय मेला ११ से

बुधवार, 31 जनवरी 2018

/ by News Anuppur
शिरात्रि मेले में 10 बजे के बाद नहीं बजेगें ध्वनि विस्तारक यंत्र- कलेक्टर
अनूपपुर। परंपरागत रूप से जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में 11 से 18 फरवरी तक महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 8 दिवसीय मेले के व्यवस्थित आयोजन को अंतिम रूप देने हेतु कलेक्टर अजय शर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस अमरकंटक के सभागार में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, सीईओ जिला पंचायत के.व्ही.एस. चौधरी, नगर परिषद अमरकंटक अध्यक्ष प्रभा पनारिया, उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी, एसडीएम पुष्पराजगढ बालागुरू के., क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण मंडल, एसईसीएल, ओपीएम प्रबंधन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यां., जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नवोदय विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी वन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर आशीष शर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी, लो.नि.वि. स्थानीय पुलिस के अधिकारी, समाजसेवी, नगरवासी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बताया कि 8 दिवससीय अमरकंटक शिरात्रि मेंले में 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध होगा एवं मेले के दौरान संास्कृतिक विभाग द्वारा चयनित दल अपनी प्रस्तुति देगें। इस वर्ष मेला नवोदय विद्यालय के पास लगाया जाएगा। मेला स्थल नया होने के कारण आयोजन के पूर्व बिजली एवं पानी तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएगे। उन्होंने मेला स्थल पर विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों के परिवहन हेतु अस्थायी परमिट जारी किए जाएंगे। कलेक्टर ने महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले 8 दिवसीय मेले में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग तथा स्थानीय आश्रमों सहित डिंडौरी जिले के सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने का निर्णय लिया, जिससे तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर नर्मदा मंदिर परिसर, कुंड के आसपास तथा अन्य मंदिरों में भी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। मेला अवधि में कार्यपालिक दंडाधिकारियों, पटवारी तथा कोटवारों की पर्याप्त संख्या में तैनातगी के निर्देश दिए। मेले के दौरान स्वास्थ्य तथा औषधि निरीक्षक द्वारा लगातार खानपान सामग्री के सैम्पल लिए जाएगे। मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन दैनिक रूप से शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा। जिसमें अनूपपुर एवं डिंडोरी जिले के ख्यातिप्राप्त लोक कलाकारों सहित एसईसीएल एवं स्कूलों के चयनित दलों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने बताया कि मेले में परम्परागत रूप से की जाने वाली व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाएगा।भीड़ के नियंत्रण हेतु ड्रॉप गेट लगाने, कंट्रोल रूम की स्थापना, मेला परिसर में साफ-सफाई, महिला पुलिस सहित पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस द्वारा नियमित रूप से पेट्रोलिंग की जाएगी तथा मेला प्रांगण में मेला अधिकारी द्वारा अधिकृत वाहन ही प्रवेश पा सकेगे। अनाधिकृत वाहनों की पार्किग पर कार्यवाही की जाएगी, किसी भी अप्रत्याशित घटना के दौरान बचाव हेतु प्रशिक्षित होमगार्ड का दल तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में आपात स्थिति के चिकित्सा दल के साथ बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष प्रभा पनारिया ने कहा कि सफाई कार्य की पार्षद स्वयं मानीटरिंग करेंगे तथा जनसहयोग भी लेंगे। उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी ने विगत वर्षो के मेला आयोजन के अनुभव तथा इस वर्ष की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी नेे लोगों को पॉलीथीन के उपयोग न करने के लिए विशेष रूप से जागरूक करने, यात्रियों के ठंड से बचाव के लिए अलाव की भी व्यवस्था करने का सुझाव दिया। बैठक में साधु संतों, आश्रम संचालकों, मन्दिर पुजारी, पार्षदों तथा स्थानीय नागरिकों के सुझावों के अनुरूप व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप देने का निर्णय लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR